Thursday, December 26, 2024

Kangana Ranaut: राहुल गांधी के लिए कंगना ने क्यों कहा “’अले अले….सो स्वीट’, उद्धव और राउत पर भी दिया सीधा जवाब

उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह जाने के बाद से ही अभिनेत्री कंगना रनौत ट्रेंड कर रही थी. लोग उनके उस बयान को याद कर रहे जो उन्होंने मुंबई में उनके घर के एक हिस्से को अवैध निर्माण बता कर बीएमसी के तोड़ने पर दिया था. कंगना ने कहा था “आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा.”

उद्धव ठाकरे और संजय राउत को लेकर क्या बोली कंगना

सोमवार को ये ट्रेंड और पॉपुलर हुआ जब कंगना रनौत ने #askkangana चला अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए. क्योंकि कंगना हमेशा अपने बेबाक बोलो के लिए जानी जाती है तो प्रशंसकों ने भी उनसे सीधे ही सवाल पूछ लिए. एक फैन ने पूछा “उद्धव (ठाकरे ) और (संजय) राउत का हाल देख कैसा फील हो रहा है?” इसके जवाब में कंगना ने कहा कि, “दूसरों का सर्वनाश देखकर कभी भी अपने आप को सही नहीं समझ लेना चाहिए, नीच, दयनीय लोगों ऐसा करते है, मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं, मैं उन्हें अपने कर्मों का फल काटते हुए देख रही हूं…दूसरी तरफ मैं अपनी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बहुत कुछ देखती और सोचती हूं.

इसी कड़ी में जब एक और फैन ने कंगना से पूछा, “ #AskKangana मैंने एक बात नोटिस की है कि आप जो भी आपसे पंगा लेती है उसकी कभी ना कभी आने वाले टाइम में बैंड बजाती ही बजाती है 😂😂चाहे खून का हो चाहे केएसआई सरकार का हो. पतन निश्चित होता है 🙌ऐसा क्यों ?? कोई महाशक्ति? @KanganaTeam 🤭😁” तो कंगना ने जवाब दिया,“धर्म …. सत्य सार्वभौमिक है जब आप सत्य के पक्ष में हैं तो पूरा ब्रह्मांड आपके साथ है, कोई भी पूरे ब्रह्मांड को हरा नहीं सकता #askkangana”

राहुल गांधी के लिए कंगना ने कहा ‘अले अले….सो स्वीट’

वहीं एक दूसरी फैन ने कंगना से राहुल गांधी को लेकर भी सवाल पूछ लिया. फैन ने पूछा “जब आप किसी को कांग्रेस या राहुल गांधी की बात करता हुए सुनती हैं तो आपने मन में क्या विचार आते है?” इसके जवाब में कंगना ने सवाल को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘अले अले….सो स्वीट’ अब ये आप तय कर ले की वो मज़ाक कर रही थी या तंज

आप राजनीति में कब आ रही हैं?

एक फैन ने तो कंगना से ये ही पूछ डाला की “आप राजनीति में कब आ रही हैं?” इसके जवाब में कंगना ने लिखा, “मैं अभी कुछ कह नहीं सकती…फिलहाल कलाकार के तौर पर ही और ज्यादा काम करना चाहती हूं.”

वैसे तो #askkangana सेशन में कंगना ने अपनी निजी जिंदगी, पसंद और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए. लेकिन शिवसेना को लेकर दिए उनके जवाब ने उन्हें फिर ट्रेंड करवा दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news