Tuesday, December 24, 2024

KANPUR DEHAT:मछलियों से भरी ट्रक पलटी, सड़क पर मची लूट..

कानपुर देहात में नेशनल हाइवे पर रविवार को अजीबोगरीब नजारा दिखाई दिया. सड़क पर अचानक दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में टकरा गई. इनमें से एक में मछलियां भरी थी. ट्रक पलट गया और पूरी सड़क पर मछलियां ही मछलियां फैल गई. ये घटना अकबरपुर रानियाँ के उम्र रन ढाबा के पास हुई.

नेशनल हाइवे(Kanpur DEHAT)पर तैरती नजर आई मछलिया

सड़क पर अजब नजारा था,एक तरफ मछलियां बिना पानी के तड़पती नजर आ रही थी, ऐसा लग रहा था कि वो सड़क पर रेंग कर पानी की तलाश कर रही हैं, तो वहीं कुछ लोग उसे अपने झोले में समेटते भी दिखाई दिये. जिससे जितना हो सका उन्होंने समेट लिया..

वायरल हुई नेशलन हाइवे (Kanpur dehat) पर मछलियों की तस्वीर

ट्रक पलटते और मछलियों के सड़क पर फैलते ही अफरा तफरी मच गई. लोग मछलियां लूटते नजर आने लगे. मौके पर पुलिस पर पहुंचकर पुलिस ने मछियों को समेटवाया और फिर यातायात को चालू करवाया .ये ट्रक कानपुर से इटावा जा रही थी. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरन गांव के पास NH-19 पर ये हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें:-

भ्रम नही पालें नीतीश कुमार, परिस्थितियां कैसी भी हो, रहूंगा उन्ही के साथ:जीतन…

 

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news