Friday, March 28, 2025

‘फर्जी डॉक्टर’ लिखा शब्द वायरल, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Farzi doctor धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी के कुरुद- मगरलोड ब्लॉक में चल रहे एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर डॉ. वैभव सिन्हा के ओपीडी स्लिप में नाम के आगे फर्जी डॉक्टर लिख दिया गया है। इस घटना से आहत डॉ. वैभव सिन्हा ने थाने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री से भी शिकायत की है। उन्होंने एमएमयू के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर अनुराग साहू पर जानबूझकर ओपीडी स्लिप पर फर्जी डॉक्टर लिखवाने का आरोप लगाया है।

Farzi doctor कहने पर भड़के डॉक्टर, कहा गरिमा को पहुंचाई ठेस

डॉ. वैभव सिन्हा ने कहा कि एरिया मैनेजर अनुराग साहू ने द्वेष भावना से यह कृत्य किया है. घटना 3 मार्च की है. इससे उनकी छवि धूमिल हुई है. एक जिम्मेदार डॉक्टर की गरिमा को भी ठेस पहुंची है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. डॉ. सिन्हा ने कहा कि उन्होंने अपने निष्कासन का मैसेज भी ग्रुप में वायरल कर दिया है जबकि उच्चाधिकारियों ने इस मामले में कोई स्पष्टीकरण या जानकारी तक नहीं मांगी है.

छुट्टी को लेकर हुआ था विवाद 

डॉ. वैभव सिन्हा ने बताया कि कुछ माह पहले एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर अनुराग साहू से छुट्टी को लेकर उनका विवाद हुआ था। चैट में विवाद के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था। इसी छुट्टी को लेकर दुर्भावनावश इस तरह का कृत्य किया गया है। डॉ. वैभव सिन्हा ने इसकी शिकायत मगरलोड थाने में भी की है। शिकायत पत्र में कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। डॉ. सिन्हा ने मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन से भी की है और न्याय की गुहार लगाई है। एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर अनुराग साहू ने बताया कि फॉन्ट संबंधी तकनीकी त्रुटि के कारण फर्जी डॉक्टर शब्द बना था। यह मेरी आईडी से बना था, इसलिए मैंने डॉ. वैभव सिन्हा से माफी मांगी और बाद में इसे हटा दिया। बार-बार फॉन्ट में आ रही त्रुटि के संबंध में उच्च कार्यालय में भी शिकायत की गई है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news