Friday, January 17, 2025

गायक अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दिलचस्प बातचीत का वीडियो वायरल

Diljit Dosanjh Meet PM Modi : गायक अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने नववर्ष के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ की मुलाकात काफी आत्मियता से भरी रही. इस मुलाकात के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ दोनो ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है.

Diljit Dosanjh Meeting with PM Modi
Diljit Dosanjh Meeting with PM Modi

Diljit Dosanjh Meet PM Modi: ‘बहुत ही यादगार बातचीत!’

प्रधानमंत्री मोदी ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के पोस्ट करते हुए उन्होने इसे टाइटल दिया है- “बहुत ही यादगार बातचीत! पेश हैं मुख्य अंश…”इस वीडियो में पीएम मोदी और गायक दिलजीत को काफी आत्मियता के साथ बातचीत करते देखा जा रहा है.

दिलजीत पीएम मोदी के लिए खूबसूरत फूलों का एक गुलदस्ता लेकर पहुंचते हैं, उनका अभिवादन करते हैं और फिर बिल्कुल अनौपचारिक तरीके से बातचीत होती है. पीएम मोदी दिलजीत से कहते हैं कि – हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों को जीतते ही जाते हो.

पीएम मोदी से अपने लिए इतने खूबसूरत शब्द सुनने के बाद भाव विभोर होते दिलजीत दोसांझ भी कहते है कि उन्हें भारत घूमते हुए गर्व होता है.हम किताबों में पढ़ते थे कि मेरा भारत महान, लेकिन अब  जब मैं पूरा भारत घूम रहा हूं तो सच में पता चला कि ये बातें क्यों कही जाती हैं ?

पीएम मोदी भी कहते हैं भारत एक वाइब्रेंट सोसायटी है, यहां रहने वाले लोग बहुत वाइब्रेंट हैं. इसके बाद दिलजीत पीएम मोदी से योग की बात करते हैं. दिलजीत कहते हैं कि भारत में सबसे बड़ी बात या जादू जिसको कह सकते हैं वो योग है. इस पर पीएम मोदी भी कहते हैं कि जिसने योग को अनुभव किया है वो उसका जादू जानता है.

वहीं दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी के व्यक्तित्व के उस पहलू के बारे में बात की जो भावुक करने वाली थी. दोसांझ ने कहा कि आप एक बड़े पद पर हैं, प्रधानमंत्री का ओहदा बहुत बड़ा है तो उसके पीछे एक मां- बेटे का संबंध छुप जाता है लेकिन आप जब बात करते हैं तो दिल से करते हैं इसलिए आपकी बात दिल तक पहुंचती है.

बातचीत के दौरान दिलजीत ने पीएम मोदी को एक गाना गाकर भी सुनाया, जिसमें गुरुनानक साहब को याद किया. इस दौरान पीएम मोदी भी टेबल पर तबला बजाते दिखे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news