Friday, January 17, 2025

शोले के गब्बर ने ठाकुर को लगाया गले, असली कुत्तों के सामने नाची बंसती…देखिये AI का कमाल

Sholy AI Version : हिंदी फिल्मों के आइकॉनिक डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इंडियन सिनेमा के कल्ट-क्लासिक फिल्म ‘शोले’ का एक AI वर्जन शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर सुपर हिट हो गया है.  जिसे देखकर लोग जम कर मस्ती कर रहे हैं..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SwagTerm (@swag.term)

 रामगोपाल वर्मा ने जैसे ही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया , देखते ही देखते हजारों लोगों ने इसे रीशेयर किया और खूब मजे भी लिये. यूजर्स जमकर फनी कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं बहुत से लोग राम गोपाल वर्मा को उनकी डिजास्टर फिल्म ‘RGV की आग’ को भी याद कराते नजर आये

ये वीडियो AI का इस्तेमाल करके बनाया गया है , इसमें ठाकुर के पास हाथ है और गब्बर उन्हें  आगे बढ़कर गले भी लगा रहा है. बसंती असल में कुत्तों के सामने नाच रही है. जय और वीरू भी बहुत ही फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं. ठाकुर साहब की बहु लालटेन जलाते हुए सिगरेट के कस लगाते नजर आती है. कुल मिलकर वीडियो को काफी फनी बनाया गया है,.

वीडियो शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट में सरप्राइज इमोजी के साथ लिखा, ‘AI शोले में भी घुस गया!’ इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग जम कर कमेंट कर रहे हैं. बहुत सारे यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद राम गोपाल वर्मा की इस थीम पर बनी फिल्म RGV की आग की याद दिलाई और कहा कि  RGV की आग में AI को मत घुसा दीजियेगा.

दरअसल राम गोपाल वर्मा ने 2007 में ‘शोले’ का एक रीमेक बनाया था. इसका टाइटल था ‘RGV की आग’. इस रीमेक में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ, मलयालम सिनेमा के आइकॉनिक एक्टर मोहनलाल भी थे. फिल्म में अजय देवगन, प्रशांत राज सचदेव और सुष्मिता सेन ने भी काम किया था. फिल्म के एक आइटम नंबर में उर्मिला मातोंडकर और अभिषेक बच्चन भी साथ नजर आए थे.लेकिन बॉक्स आफिस पर ये फिल्म नहीं चली.

अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन जैसे बेहतरीन एक्टर्स के बावजूद ये फिल्म 2007 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.इस फिल्म को लेकर खुद अमिताभ बच्चन ने कुछ साल बाद एक इंटरव्यू में माना था की ये फिल्म उनकी ‘एक गलती’ थी. खैर फिल्म शोले का ये वाला वर्जन यानी AI वर्जन कोई गलती नहीं है बल्कि आरजीवी फैन्स ने इसे सुपरहिट करार दिया है और सोशल मीडिया पर जम कर वायरल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news