Saturday, March 15, 2025

Kangana Ranaut : बीफ विवाद पर कंगना रनौत की सफाई, नहीं खाती कोई भी रेड मीट,हिंदू होने पर है गर्व

नई दिल्ली : एक्टर टर्न पोलिटिशयन कंगन रानौत Kangana Ranaut ने अपने एक पुराने बयान पर बढ़ते विवाद को लेकर सफाई दी है. हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने अपने पुराने बीफ खाने वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वो  बीफ या किसी भी तरह का रेडमीट नहीं खाती है. कंगना ने अपने बारे में कही जा रही बातों को अफवाह बताया है.

Kangana Ranaut के बीफ खाने का क्या है मामला ?

दरअसल अभिनेत्री कंगना रनौत पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टवार ने बीफ खाने का आरोप लगाया था. विजय वडेट्टवार ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए लिखा था कि उन्होने उस व्यक्ति को टिकट दिया है जिसे बीफ खाना पसंद है. हालांकि बीजेपी ने विजय वडेट्टवार के इस बयान का जमकर विरोध किया लेकिन अब जब मामला आगे बढ़ने लगा तो खुद कंगना रनौत ने आगे आकर अपनी सफाई दी है.

कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा  

कंगना रनौत ने सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडिल पर लिखा – मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती हूं. मेरे बारे में बिना किसी आधार के अफवाह फैलाई जा रही है , जो शर्मनाक है. मैं सालों से वैदिक और यौगिक जीवन शैली की वकालत करती आई हूं, और उन्हें बढ़ावा देती हूं . इस लए मेरी छवि को खराब करन की कोशिश बेकार है. मेरी छवि खराब करन की कोशिश करन बेकार है. मैं एक Proud Hindu हूं , कोई भी गुमराह नहीं कर सकता. जय श्री राम

कंगना के किस पोस्ट पर मचा बवाल

कंगन रनौत ने पांच साल पहले 24 मई 2019 को ट्वीटर पर एख पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था- बीफ या कोई भी दूसरा मांस खाने में बुराई नहीं है. ये धर्म के बारे में नहीं है. ये सच है कि मैंने 8 साल पहले ही शाकाहार को अपना कर योगी का रास्ता चुना था. मैं सिर्फ एक धर्म मे विश्वास नहीं करती हूं. आगे के पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हैं इशके विपरीत उनका भाई मांस खाता है.

Kangana Ranaut Old Post On Beef
Kangana Ranaut Old Post On Beef Eation

दरअसल जब से कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी से उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा का टिकट दिया है, तब से कई ना कोई विवाद सामने आ रहा है. हाल ही में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के “मंडी में क्या भाव”  वाले बयान पर जम कर हंगामा हुआ . इस पोस्ट में कंगना रनौत को कम कपड़ों  में दिखाते हुए आपत्ति जनक कमेंट लिखा गया था.  बाद में हलांकि सुप्रिया  श्रीनेत ने कहा कि उवका ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया था.

बाहरहाल कंगना रनौत ने फिलहाल बीफ वाले बयान पर अपनी सफाई देकर मामले को शांत करने की कोशिश की है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news