इस्टेंट मेसेजिंग एप वाट्सऐप को भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार की दोपहर में करीब दो घंटे तक वाट्सएस की सेवा बाधित होने के बारे में वाट्सएप को नोटिस भेजा है औऱ कंपनी से इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है कि आखिरकार इतनी देर तक वाट्सएस की सेवा क्यों बाधित हुई?
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि “हमारे पास देश भर में लाखों व्हाट्सएप के उपयोगकर्ता करते हैं, इसलिए हमने कंपनी से आउटेज के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है”
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा ने एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपने की बात कही है .
दरअसल मंगलवार की दोपहर में भारत समेत दुनिया भर के वाट्सएप उपयोगकर्ता अचानक सर्विस रुक जाने से प्रभावित हुए.लगभग दो घंटे तक सेवा बाधित रहने के कारण करोड़ों लोंगों के मैसेज अटक गये. वहांकि सेवा रुकन की वजह WHATS AAP की मदर कंपनी META ने तकनीकी खराबी बताई है.