नई दिल्ली : इजराइल पर फिलिस्तीनी संगठन HAMAS के हमले Israel Attack के बाद हलांकि इजराइल #Israel ने भी बदले की कार्रवाई शुरु कर दी है. इजऱाइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू Netanyahu ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. इस बीच इस युद्ध के ऐलान के बाद पूरी दुनिया की नजर इस युद्ध से उपजे हालात पर है. भारत ने फिलिस्तीनी हमले Israel Attack के बाद इजराइल में उपजे हालात पर कहा है कि मुश्किल की इस घड़ी मे भारत की सरकार इजराइल के साथ है.
Israel Attack- ‘मुश्किल के समय में भारत Israel के साथ’
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा है
‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है.हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’
Deeply shocked by the news of terrorist attacks in Israel. Our thoughts and prayers are with the innocent victims and their families. We stand in solidarity with Israel at this difficult hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
विदेश मंत्रालय ने Israel में भारत के नागरिकों को जारी किया एडवायजरी
प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश के साथ ही भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इजराइल में बसे अपने नागरिकों को एडवायजरी जारी किया है . विदेश मंत्रालय ने सबी लोगों को सलाह दी है कि लोग स्थानीय अथोरिटीज के साथ संपर्क में रहें और सुरक्षित रहने का प्रयास करें. कोशिश करें कि अपने अपने घरों में रहे या आसपास के सुरक्षित ठिकानों पर नजर रखें. शेल्टर्स की मदद लें.
📢*IMPORTANT ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN ISRAEL*
For details visit-
Israel Home Front Command website: https://t.co/Sk8uu2Mrd4Preparedness brochure: https://t.co/18bDjO9gL5 pic.twitter.com/LtAMGT9CwA
— India in Israel (@indemtel) October 7, 2023
इजराइल पर फिलिस्तीन का हमला आतंकी वारदात
इजारइल पर हमास के हमले को भारत ने आतंकवादी हमला करार दिया है और इसकी निंदा की है.हमास के खौफनाक हमले और नागरिकों के साथ वहशी घटनाओं के बाद इजराल ने युद्ध की घोषण कर दी है. इजराइल गाजापट्टी के इलाकों पर लगातार बम बरसा रहा है. ताजा हालात ये हैं कि गाजापट्टी आग के गोले में तब्दील हुआ नजर आ रहा है.
Israeli Defence forces are now evacuating Air Bases near Gaza as thousands of terrorists flood into Israel.
This situation is just escalating.#Israel #Hamas #Palestine #Palestinian #IronDome #Gaza #TelAviv— Ashlea Simon (@AshleaSimonBF) October 7, 2023
ये भी पढ़े :-