Thursday, November 7, 2024

#Israel Attack: ‘मुश्किल की इस घड़ी में भारत Israel के साथ’, PM Modi ने सोशल मीडिया के जरिये दिया संदेश

नई दिल्ली :  इजराइल पर फिलिस्तीनी संगठन HAMAS के हमले Israel Attack के बाद हलांकि इजराइल #Israel ने भी बदले की कार्रवाई शुरु कर दी है. इजऱाइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू Netanyahu ने युद्ध  का ऐलान कर दिया है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. इस बीच इस युद्ध के ऐलान के बाद पूरी दुनिया की नजर इस युद्ध से उपजे हालात पर है. भारत ने फिलिस्तीनी हमले Israel Attack के बाद इजराइल में उपजे हालात पर कहा है कि मुश्किल की इस घड़ी मे भारत की सरकार इजराइल के साथ है.

Israel Attack-  ‘मुश्किल के समय में भारत Israel के साथ’

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा है

‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है.हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’  

विदेश मंत्रालय ने Israel में भारत के नागरिकों को जारी किया एडवायजरी

प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश के साथ ही भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इजराइल में बसे अपने नागरिकों को एडवायजरी जारी किया है . विदेश मंत्रालय ने सबी लोगों को सलाह दी है कि लोग स्थानीय अथोरिटीज के साथ संपर्क में रहें और सुरक्षित रहने का प्रयास करें. कोशिश करें कि अपने अपने घरों में रहे  या आसपास के सुरक्षित ठिकानों पर नजर रखें.  शेल्टर्स की मदद लें.

इजराइल पर फिलिस्तीन का हमला आतंकी वारदात

इजारइल पर हमास के हमले को भारत ने आतंकवादी हमला करार दिया है और इसकी निंदा की है.हमास के खौफनाक हमले और नागरिकों के साथ वहशी घटनाओं के बाद इजराल ने युद्ध की घोषण कर दी है. इजराइल गाजापट्टी के इलाकों पर लगातार बम बरसा रहा है. ताजा हालात ये हैं कि गाजापट्टी आग के गोले में तब्दील हुआ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़े :-

Israel Attack: हमास का इज़राइल पर चौतरफा हमला, 22 लोगों की गई जान, नेतन्याहू ने किया युद्ध का एलान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news