Indian cricket team reaches Home : साउथ अफ्रिका में जीत का डंका बजाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश आ चुकी है. भारतीय टीम बारबाडोस से आज सुबह स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंची.कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम ने दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.
Winner Team India meets the PM of India.
😁🇮🇳 pic.twitter.com/1V4psd4K2N
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) July 4, 2024
सुबह सुबह जब भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची को खिलाडियों के स्वागत के लिए भीड़ जमा थी. सब भारतीय टीम और उस खास ट्रॉफी को अक झलक देखन चाह रहे थे जिसपर टीम इंडिया में 13 साल बाद कब्जा किया है.रोहित शर्मा ने भी फैन्स को निराश नहीं किया और ट्रॉफी को उफर उठा कर मौजूद भीड़ को दिखाई .
Welcome home Team India 🇮🇳 #IndianCricketTeam pic.twitter.com/LSF0ZSBjLB
— Johns (@JohnyBravo183) July 4, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जून को T20 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबले में सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 13 साल बाद T20 World Cup का खिताब अपने नाम किया था.
आज शाम मुंबई में टीम इंडिया के लिए विजय जुलूस का आयोजन
भारतीय टीम प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद आज मुंबई पहुंच रही है. मुंबई में नरीमन पॉइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर शाम 5 से 7 बजे तक एक खुली बस में विजय जुलूस निकाला जाएगा.
तूफान में फंस जाने के कारण भारतीय टीम को लौटने में हुई देरी
बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खतरनाक श्रेणी का तूफान बेरिल आनेके जाने के कारण भारतीय टीम दो दिन तक फंसी रहीं. तेजहवा और साइक्लोनिक तीफान के बारबाडोस से निकल जाने के बाद भारतीय टीम 3 जुलाई की रात एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से वहां से रवाना हुई. टीम इंडिया को सीधे दिल्ली लाया गया. टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर फैंस भारी संख्या में फैन्स इकट्ठे हुए. प्रशंसको को कप्तान रोहित शर्मा ने भी निराश नहीं किया और ट्रॉफी को ऊपर उठाकर सभी को दीदार करवाया.