IND VS NZ Test Series : भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. पुणें में तीन मैचों की शृंखला मे खेले जा रहे दूसरे टेस्खेट मैच में कीवी टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम पूरा नहीं कर पाई.
IND VS NZ Test Series : 245 पर पर भारत की पूरी टीम सिमटी
भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में केवल 245 रन ही बना पाई और पांच दिनों का टेस्ट मैच तीन दिन में ही निबट गया. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा 77 रन और रविंद्र जडेजा ने 42 रन बनाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और रोहित शर्मा केवल 8 रन और विराट कोहली केवल 17 रन बनाकर आउट हो गये.
भारत ने अपनी धरती पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज गंवाया.
पुणे टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम ने भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज भी गंवा दिया. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही औऱ भारत ने पिछले 12 साल में पहली बार अपनी धरती पर टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाया है.इससे पहले इस सीरीज में भारतीय टीम बेंगलुरु में 8 विकेट से हार गई थी.
भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है.इससे पहले भारत ने अपनी घरती पर दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-2 से गंवाया था, इस हार के बाद अब 12 साल बाद भारत को टेस्ट सीरीज मे हार का मुंह देखना पड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीता है.
पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के