नोएडा,01 फरवरी । अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए क्राइम ब्रांच की स्वाट SWAT और सीआरटी CRT टीम का हेडक्वॉर्टर Headquarter नोएडा के सेक्टर 119 में बनाया गया जिसका सौंदर्यीकरण और उद्धाटन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्थला का यह इलाका पुलिसिंग की दृष्टि से बहुत इम्पोर्टेन्ट है. ये इलाका दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के बीच के जंक्शन का इलाका है। आशा करते हैं कि पुलिस प्रजेंस से यहाँ पर क्राइम की रोकथाम प्रभावी तरीके किया जा सकेगा।
SWAT Headquarter का उद्घाटन
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सेक्टर 119 पर्थला में स्वाट और सीआरटी टीम के हेडक्वॉर्टर का फीता काट कर किया. इस अवसर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हमारे क्राइम ब्रांच में हेड का कुछ फंड पड़ा हुआ था उसको हम लोगों ने यहाँ पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयोग किया हैं। यहाँ पर बैरक्स की व्यवस्था है। साथ ही साथ एक इंटेरोगेशन रूम को भी बनाया गया है और हमारे जितनी भी आधुनिक तकनीक से सुसज्जित क्राइम ब्रांच है, उसका हिस्सा भी यहाँ पर एस्टब्लिश किया गया है। आशा करते है की इन्वेस्टिगेशन की दिशा में ये सेंटर हमारा एक मॉडर्न सेंटर के रूप में तब्दील होगा।
बाइट : लक्ष्मी सिंह पुलिस कमिश्नर गौतम बुध्द नगर
नोएडा के सेक्टर 119 में ऑफिस
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सेक्टर 119 पर्थला का यह इलाका पुलिसिंग की दृष्टि से बहुत इम्पोर्टेन्ट है. ये इलाका दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के बीच के जंक्शन का इलाका है। आशा करते हैं कि पुलिस प्रजेंस से यहाँ पर क्राइम की रोकथाम प्रभावी तरीके किया जा सकेगा।