Thursday, December 12, 2024

जब विस्तारा में यात्रियों के बीच हाईजैक को लेकर मच गया बवाल!

मुंबई :देश और दुनिया में आज कल अजीबोगरीब कारनामे हो रहें हैं.कोई बम की झूठी अफवाह फैला देता है. तो कोई फ्लाइट में ही हाईजेक की बात करता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया. जिसमें विस्तारा फ़्लाइट नंबर UK 996 की केबिन क्रू जब यात्रियों से सिट बेल्ट लगाने को कह रही थी और लोगों की मदद कर रही थी ,तभी फ़्लाइट की सीट नंबर 27 E पर बैठा शख़्स फ़ोन पर ज़ोर ज़ोर से बात कर रहा था।

 संजय फ्लाईट में हाईजैक की कर रहा था बात

एक अधिकारी ने बताया की वो फोन पर बात करते हुए कह रहा था की “अहमदाबाद की फ़्लाइट बोर्ड करने वाला है,कोई भी दिक़्क़त हो तो मुझे कॉल करना,हायजैक का पूरा प्लानिंग है उसका सारा ऐक्सिस है चिंता मत करना.सहार पुलिस ने बताया की गिरफ़्तार शख़्स का नाम रितेश संजयकुकर जुनेजा है,जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है और वह हरियाणा का रहने वाला है.पूछताछ के दौरान संजय ने यह बताया की वो मानसिक रूप से बीमार है इसी वजह से उसने इस तरह की बातचीत फ़्लाइट में की थी.इस मामले में मुंबई की सहार पुलिस ने IPC की धारा 336 और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है और जाँच कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news