कारोना फिर से सर उठा रहा है. दिल्ली में रविवार को कारोना के 4 मरीज़ों की मौत से हड़कंप मच गया. हलांकि बाद में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, “कल (रविवार) को दिल्ली में जो चार मौत हुई थी, उनमें से तीन की मौत अलग-अलग बीमारियों के कारण हुई, उनमें कोरोना इंसीडेंटल था. एक मौत कोरोना से हुई. हालांकि किसी की भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन मेरा मानना है कि अभी कुछ दिन कोरोना के केसेज दिल्ली में बढ़ेंगे, लेकिन लोग ठीक हो जाएंगे.“
अभी बढ़ेंगे कारोना के मामले
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “दिल्ली में अभी बढ़ेंगे कोरोना के मामले, हाई अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, लेकिन पूरी है तैयारी, ख़ाली हैं 98 फ़ीसदी बेड्स”
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 26 मार्च को ही हम अपने अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल कर चुके हैं. इसके नतीजे हमने केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को शनिवार की मीटिंग में बता दिया था. केंद्र सरकार के कहने पर फिर से मॉक ड्रिल करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केसेज बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों के ऑक्युपेंसी (भर्ती होने वालों की संख्या) क़रीब डेढ़-दो फ़ीसदी ही है, 98 फ़ीसदी हमारे बेड खाली हैं और किसी भी स्थिति के लिए सरकार तैयार है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है, उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे है कि जैसे विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की ये लहर आएगी और निकल जाएगी.
सावधानी बरते लोग
इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की ज़रुरत है. अगर किसी को जुकाम बुखार खांसी हो, तो पब्लिक प्लेस में न जाएं, बाहर निकलें तो मास्क लगाकर रहें. जो लोग बीमार रहते हैं, इम्युनिटी कम है, वे लोग कम से कम घर से न निकलें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
ये भी पढ़ें Air India: यात्री हंगामे के बाद दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट लौटी दिल्ली