Tuesday, December 24, 2024

Gangwar In Tihar Jail: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में मौत, योगेश टुंडा गैंग पर हत्या का आरोप

दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों की झड़प में एक कैदी टिल्लू ताजपुरिया की मौत हो गई. टिल्लू पर रोहिणी कोर्ट में शूटआउट का आरोप था. बताया जा रहा है कि दो प्रतिद्वंद्वी गिरोह में हुई झड़प में गैंगस्टर की हत्या की गई. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने दी घटना की जानकारी

दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट अक्षत कौशल ने बताया की मंगलवार सुबह करीब सात बजे डीडीयू अस्पताल से दो यूटीपी के संबंध में सूचना मिली जिन्हें तिहाड़ जेल से अस्पताल लाया गया था उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.

कैदियों की झड़प में मारा गया टिल्लू

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह तड़के तिहाड़ जेल में कैदियों में झड़प हो गई. इसी दौरान कुछ कैदियों ने टिल्लू पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. जेल अधिकारियों के मुताबिक हमले के बाद बेहोशी टिल्लू को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. टिल्लू पर हमला करने वाले कैदी योगेश टुंडा गैंग के बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. आपको याद दिला दें ये वहीं टिल्लू ताजपुरिया है जिसपर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या करवाने का आरोप लगा था.

ये भी पढ़ें- UP NIKAY CHUNAV2023:निकाय चुनाव से पहले एक्शन मोड में BJP,बागियों को दिखाया बाहर का…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news