Saturday, December 28, 2024

बचाया जा सकता था मशहूर आर्ट डाइरेक्टर नितिन देसाई Nitin Desai को

मुंबई :जोधा अकबर,लगान,बाजीराव मस्तानी,देवदास जैसी फिल्मों के भव्य सेट डिजाइन करने वाले आर्ट डाइरेक्टर नितिन देसाई Nitin Desai की मौत की कहानी चौंकाने वाली है. बड़ी बड़ी फिल्मों के भव्य सेट बनाने वाले आर्ट डाइरेक्टर नितिन देसाई Nitin Desai ने अपनी मौत का भी भव्य सेट तैयार किया था.

Nitin Desai ने अपनी मौत के लिए बनाया था भव्य सेट

चश्मदीदों की माने तो नितिन देसाई Nitin Desai ने अपने एनडी स्टूडियो में एक विशाल 25-30 फुट का धनुष बाण का सेट बनाया था. इसी धनुष बाण के बीचों बीच नितिन देसाई ने फंदे से लटक कर जान दे दी. उनकी लाश के पास से ही एक कागज का टुकड़ा बरामद हुआ है जिसमें उनकी अंतिम इच्छा लिखी है.  नितिन देसाई को अपने एनडी स्टूडियो से बहुत लगाव था और उनकी इच्छा के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में ही किया जाएगा.

किसी ने नहीं की मदद

नितिन देसाई की मौत ने  एक बार फिर बनावटी और खोखली फिल्मी दुनिया की कलई खोल कर रख दी. नितिन देसाई की मदद से स्टार बनने वाले. करोड़ों कमाने वाले किसी कलाकार ने उनकी मदद नहीं की. नितिन देसाई 180 करोड़ के कर्ज में थे अगर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार चाहते तो उनको बचाया जा सकता था लेकिन कर्ज में फंसे नितिन देसाई की मदद शाहरुख,सलमान,आमिर,रणवीर,अक्षय किसी ने नहीं की.

करोड़ों कमाने वालों ने किया किनारा

चाहे वो जोधा अकबर हो या फिर लगान या फिर बाजीराव मस्तानी ये फिल्में सिर्फ इसलिए नहीं चली कि इसमें एक्टर अच्छे थे. ये फिल्में इसलिए भी सुपर हिट हुई क्यों कि इसके सेट बहुत भव्य थे. लोग कई कई बार फिल्में देखने गए सिर्फ फिल्म की भव्यता देखने. सेट की वजह से फिल्में हिट हुई जिससे निर्माता निर्देशक ने करोड़ों कमाए और अब भी कमा रहे हैं. नितिन देसाई का काम इतना शानदार था कि उन्हें बेस्ट आर्ट डाइरेक्टर का 4 बार नेशनल अवार्ड मिला था. 3 बार बेस्ट आर्ट डाइरेक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था. आईफा और स्क्रीन अवार्ड भी मिला था. इन अवार्ड की बदौलत निर्माता निर्देशक एक्टर सबने नेम और फेम कमाया लेकिन इसके बावजूद उनके बुरे वक्त में किसी ने साथ नहीं दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news