Friday, March 14, 2025

बिहार के कटिहार में सड़क निर्माण के दौरान खंभों के बीच बनी सड़क, लोग हैरान

कटिहार: बिहार के कटिहार से सड़क निर्माण के दौरान कमाल की इंजीनियरिंग देखने को मिली है. यहां सड़क निर्माण के दौरान निर्माणकर्ता कंपनी ने बिना बिजली के खंभे हटाए ही सड़क बना दी. एक दो नहीं बल्कि पांच खंभे सड़क के बीचों-बीच हैं. इस सड़क को जो भी देखा रहा है वह बेहद हैरान है. इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद लोग सरकार की भी बड़ी आलोचना कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कटिहार जिले के कुर्सेला नगर पंचायत के मध्य विद्यालय से पश्चिम में मेहर टोला तक जाने वाली सड़क का निर्माण हुआ हैं. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग और कटिहार डिवीजन ने इस काम को ठेकेदार यशदीप कुमार से करवाया गया है. कंट्रक्शन कंपनी ने बिना बिजली के पोल हटाए ही सड़क निर्माण कर दिया गया है. जिससे रास्ते पर गाड़ियां चलना संभव नहीं हैं.

गाड़ियों को निकलने में हो रही परेशानी
सड़क के बीचों बीच खंभा होने के कारण फोर व्हीलर गाड़ियां सड़क पर नहीं चल पा रही है. गाडियां सड़क पर निकलती तो है, लेकिन रास्ता में बिजली के पोल होने के कारण वह वापस लौट जाती है. वहीं, अंधेरे की वजह से बीच सड़क पर लगा पोल भी किसी बड़े खतरे को आमंत्रण दे रहा है. रास्ते से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर विजय मंडल ने बताया कि इस सड़क के दोनों तरफ बड़ा गड्ढा हैं. वहीं बीच रास्ते में पोल हैं.

बिना पोल हटाए हुए सड़क का निर्माण
वे लोग कहीं से भी अपने वाहन को नहीं निकाल सकते हैं. मजबूरन उन्हें गाड़ी घुमाकर वापस घर जाना पड़ रहा है. वहीं वार्ड नं 5 के पार्षद ने बताया कि ठेकेदार ने बिना पोल हटाए सड़क तो बनाया ही हैं. वही सड़क निर्माण भी घटिया स्तर का हुआ है. 3 माह पूर्व बनाया गया ढलाई रास्ता टूट गया हैं. उन्होंने बताया कि ठेकेदार को कई बार ठीक तरीके से काम करने के लिए कहा गया, लेकिन उन लोगों ने मनमानी पूर्वक काम किया.

पोल हटाने के लिए बिजली विभाग को लिखे थे पत्र
वहीं ठेकेदार ने निर्माण कार्य के लगे बोर्ड में एस्टीमेट अमाउंट को को तार कोल लगाकर ढक दिया है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य से पहले बिजली विभाग को पोल हटाने के लिए कई बार पत्र लिखे थे. मगर उन्होंने पोल नहीं हटाया, वही सड़क निर्माण का कार्य 26 फरवरी तक पूरा करना था. इसलिए समय अवधि खत्म होने से पहले सड़क का निर्माण करा लिया गया हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news