Friday, November 22, 2024

Delhi Police साहिल को दिलवाएगी मौत की सज़ा ताकि दूसरों को मिले सबक

दिल्ली : शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिक लड़की साक्षी की  बेरहमी से हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस Delhi Police ने आरोपी साहिल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. अब दिल्ली पुलिस Delhi Police आरोपी साहिल को मौत की सज़ा दिलवाने की कोशिश करेगी.

Delhi Police चार्जशीट दाखिल की

दिल्ली पुलिस Delhi Police का कहना है कि पिछले महीने साहिल ने बेरहमी से एक लड़की साक्षी की  हत्या कर दी थी. जैसे ही पुलिस Delhi Police के संज्ञान में बात आई हमने 24 घंटे के भीतर अपराधी को धर दबोचा. एक महीने से कम समय में हमने चार्जशीट कोर्ट के सामने दाखिल कर दी.

मौत की सजा दिलाएंगे

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उन्होंने सबसे मजबूत साक्ष्य चार्जशीट में दाखिल किया है. जांच बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से किया गया और कार्रवाई बहुत तेजी से हुई है. इसके अलावा अब टार्गेट ये है कि न्यायालय के सामने अपराधी  को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. हमारी कोशिश है कि इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले को मौत की सजा मिले. इसके लिए केस की पैरवी सही तरीके से की जाएगी. ताकि इसका यह दूरगामी मैसेज सोसाइटी में जाए. जिससे फिर कोई इस तरह का अपराध करने की बात सोच भी ना पाए.

सोची समझी हत्या थी

दिल्ली पुलिस ने करीब 640 पेज की चार्जशीट मंगलवार को रोहिणी कोर्ट में दाखिल कर दी है. चार्जशीट  के मुताबिक साहिल और मृतक दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. 27 मई को आरोपी साहिल और मृतक के बीच शाम के वक्त किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी ने बदला लेने की ठान ली थी. 28 तारीख को जब मृतक कम्युनिटी शौचालय की तरफ जा रही थी तभी आरोपी साहिल ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और पत्थर से भी वार किया.

Delhi Police ने गहनता से जांच की

पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए वारदात में इस्तेमाल हथियार यानी चाकू, वारदात के वक्त आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और जूते बरामद कर लिए थे. इसके अलावा सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज, वॉयस सैंपल, बायोलॉजिकल एविडेंस इकट्ठे किए गए.

संबंधित सेक्शन लगाए

चार्जशीट के मुताबिक कुल मिलाकर 14 बायोलॉजिकल एग्जिबिट, एक केमिकल एग्जिबिट, 4 फिजिक्स एग्जिबिट और एक साइबर एक्जिबिट एफएसएल रोहिणी को भेजे गए थे. जिनका परिणाम समय पर जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था जिसने केस की तफ्तीश में अहम रोल अदा किया. इसके अलावा चार्जशीट में आर्म्स एक्ट, 354A और 509 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट भी जोड़े गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news