पटना
अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ
मुजफ्फरपुरः कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की गुरुवार 8 दिसंबर को यानी आज मतगणना है. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां न सिर्फ अपने-अपने उम्मीदवार के जीत का दावा कर रही है, बल्कि एक दूसरे पर निशाना साधते हुए तंज भी कस रही है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम बिहार में आगे के चुनाव के लिए कई संदेश और संकेत देगी, लिहाजा ऐसे में कुढ़नी सीट के चुनावी रिजल्ट पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हुई है. गुरुवार यानी आज दोपहर तक चुनाव परिणाम सामने आने की उम्मीद है.
मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी
मुजफ्फरपुर में मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है और पटना में चुनाव आयोग भी कंट्रोल रूम के जरिए इस पर नजर रखेगी. मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. गुरूवार को मतगणना के बाद कुढ़नी की जनता को विधायक के तौर पर नया जनप्रतिनिधि मिलेगा, लेकिन इससे पहले कुढ़नी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है.
बिहार में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वे लोग(बीजेपी) इवीएम को रोना नहीं रोते हैं.जनजा जो भी संदेश देती है उसे स्वीकार करते हैं. नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार में सत्ता पक्ष ने इस चुनाव में प्रशासनिक ताकत दिखाई और जातीय उन्माद का भी सहारा लिया.इसके बावजूद इस सीट पर बीजेपी की जीत होगी.