Sunday, September 8, 2024

online gaming conversion: बद्दो की गिरफ्तारी पर एनसीपी का आरोप, मुंबई को बदनाम करने की हो रही है कोशिश

मुंबई :ऑनलाइन  गेमिंग के जरिये धर्मांतरण (online gaming conversion) के मामले के मुख्य आरोपी बद्दो की मुंबई के गिरफ्तारी के बाद राजनीति शुरु हो गई. इस बार राजनीति उत्तर भारत बनाम मुंबई की है.

गजियाबाद से गेमिंग एप के जरिये चल रहे धर्मातरण (online gaming conversion) के मामले में आरोपी बद्दो को मुंबई के मुंबई के रायगड़ से पकड़ा गया है और इसकी जांच की जिम्मदारी मुंब्रा पुलिस को दी गई है. बताया जा रहा है कि बद्दो का असली नाम  शाहनवाज मकसूद खान है . पुलिस ने उसके साथ उसके भाई को भी गिरफ्तार किया है.

मुंबई से हुई गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड ने मुंबई पुलिस पर मुंबई को बदनाम करने का आरोप लगाया है.जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि न केवल मुंबई शहर को बदनाम किया जा रहा है बल्कि उससे भी बड़ी बात इसमें ये है कि हिंदुओं को बदनाम किया जा रहा है.

गेट पर टंगी मुंब्रा शहर की लाज- जीतेंद्र आह्वाड, एनसीपी नेता

जीतेंद्र आह्वाड ने मुंब्रा पुलिस से मांग की है कि ऐसे 400 बच्चों का नाम और पता बताए, जिनका धर्मांतरण किया गया है.  महाराष्ट्र में दंगे की योजना बनाई जा रही है. जीतेंद्र आह्वाड ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदू और मुसलमानों को बदनाम करने की योजना है.अब उत्तर प्रदेश का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र को बदनाम करने की  योजना हो सकती है. मुंबई को बदनाम करने की योजना राष्ट्रीय संयत्र हो सकती है? हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

जितेंद्र आह्वाड ने कहा कि लोगों के मन में गुस्सा बढ़ रहा है. जांच चल रही है, इसका जवाब नहीं दिया जा सकता.मुंब्रा के सभी बच्चे डरे हुए हैं.अगर गाजियाबाद पुलिस बिना किसी कारण के सच सामने लाने के लिए मुंब्रा के आम लोगों को गिरफ्तार करती है तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

एनसीपी नेता ने कहा कि गेमिंग से कोई धर्म नहीं बदलता. ये बेकार की बात है.

क्या है गेमिंग से धर्मांतरण का मामला ?

आपको बता दें कि हाल ही में एक गेमिग एप के जरिये  बच्चों को इस्लाम की तऱफ खींचने और उनका धर्मांतरण करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यूपी के गाजियाबाद में पकड़े गये इस गैंग का मास्टर माइंड बद्दो उर्फ शहनावज मकसूद खान मुंबई  का रहने वाला है और आज (11 जून) को उसे  रायगढ़ से पकड़ा गया है. बद्दो के साथ उसका भाई भी गिऱप्तार हुआ है. पुलिस के मुताबिक  शहनावज की उम्र केवल 23 साल है. अब पुलिस उसके मोबाइल फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

Jabalpur Anamika:धर्म बदलकर शादी करने की सजा, परिवार ने जीवित बेटी का…

इस गेम के जरिये पहले आरोपी बच्चों के बात करता फिर उसे टास्क दिया जाता . इस गेम में बच्चों को कुरान की आयतें बोलने के बाद  प्लाइंट्स मिलते थे और  वो जीत जाते थे. गाजियाबाद के एक परिवार ने पुलिस मे शिकायत की कि उनके बच्चे का झुकाव गेम खेलते खेलते इस्लाम की तरफ हो गया है.उसने इस्लाम कबूल भी कर लिया है. शिकायत मिलने के बाद  पुलिस ने छानबीन शुरु की तब पता चला के ये गेंमिग एप मुंबई से चलाया जा रहा है.

यूपी पुलिस ट्राजिट रिमांड पर लायेगी यूपी

आरोपी शहनावाज को मेडिकल के बाद पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लेकर आयेगी. यहां लाने के बाद उससे आगे की पूछताछ की जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news