रांची: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक Irfan Ansari ने पार्टी आलाकमान से अपने पिता फुरकान अंसारी के टिकट के लिए बगावत कर दी है. अपने पिता फुरकान अंसारी के लिए टिकट चाह रहे इरफान अंसारी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को टैग करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को रखा है.
18%आबादी होने के बावजूद झारखंड मे एक सीट मुसलमान को नहीं देना पार्टी की बहुत बड़ी भूल और आत्मघाती कदम होगा। पार्टी के इस निर्णय से समाज मे भारी आक्रोश है।इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। कुछ नेताओं ने भरम फैलाया है कि अगर मुसलमान को टिकट दिया गया तो वोट ध्रुवीकरण pic.twitter.com/5RnozFXBWn
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) April 16, 2024
Irfan Ansari की नाराजगी
लोकसभा चुनाव में झारखंड से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारने के बहाने इरफान ने अपने तरीके से पिता फुरकान अंसारी को टिकट देने की मांग करते हुए अपने पोस्ट में कहा है कि मुसलमान को लोकसभा चुनाव के दौरान नजर अंदाज करना आत्मघाती कदम होगा. कांग्रेस पार्टी मुसलमान वोट को हल्के में नहीं ले. उन्होने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि वो लोकसभा टिकट पर पूर्ण विचार करें.
ये भी पढ़ें: BJP UP Byelection list: बीजेपी ने यूपी विधानसभा की 4 सीटो पर प्रत्याशियों…
इरफान अपने पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के लिए गोड्डा से लोकसभा का टिकट चाह रहे थे, इरफान को लग रहा है कि पिता फुरकान अंसारी लोकसभा सीट की दौर में अब रेस में पिछड़ चुके है और कांग्रेस ने किसी अन्य को टिकट देने का मन बना लिया है, ऐसे में इरफान ने मुस्लिम वोट के बहाने अपनी पीड़ा व्यक्त की है.