Thursday, March 27, 2025

Jharkhand Police Encounter: रिमांड पर रांची लाए जाने के दौरान गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ में मारा गया- पुलिस

Jharkhand Police Encounter: मंगलवार को झारखंड पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को पलामू जिले में एक मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस ने बताया कि, उसे राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के उप महाप्रबंधक कुमार गौरव की हत्या के सिलसिले में रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था.

झारखंड पुलिस ने दो हत्याओं के मामले में अमन साहू को रिमांड पर लिया था

कुमार की शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में हत्या कर दी गई थी और गुरुवार को रांची में कोयला व्यापारी बिपिन मिश्रा नामक एक अन्य व्यक्ति पर गोली चलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया था.
झारखंड पुलिस ने दोनों मामलों में साहू से पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड लिया था, क्योंकि पुलिस का मानना है कि वह व्यापारियों और कोयला व्यापार से जुड़े लोगों से जबरन वसूली का रैकेट चला रहा था.

Jharkhand Police Encounter मंगलवार सुबह हुई

घटनाक्रम से अवगत एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार सुबह पलामू के चैनपुर के अंधारी धौड़ा में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया, “जब रांची पुलिस की टीम अमन साहू को पूछताछ के लिए रायपुर से रिमांड पर रांची ला रही थी, तो पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया.”
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता, राज्य पुलिस प्रवक्ता ए वी होमकर और पलामू पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेशमा रमेशन की टिप्पणी का इंतजार है, और जैसे ही टिप्पणी प्राप्त होगी, उसे अद्यतन कर दिया जाएगा.

घटना में एक सिपाही भी घायल-सूत्र

हालांकि, मुठभेड़ की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है. पुलिस काफिले पर पहले अमन साहू के गिरोह ने बम से हमला किया, उसके बाद अमन ने इंसास लूटकर भागने की कोशिश की. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.” अधिकारी ने बताया कि अमन साहू के नेतृत्व वाला गिरोह झारखंड और छत्तीसगढ़ में कोयला परियोजनाओं से जुड़े लोगों और अन्य कारोबारियों से पैसे वसूलने में लगा हुआ है.
एक अधिकारी ने बताया, “एटीएस ने रविवार को अमन साहू गिरोह के 21 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अमन साहू गिरोह का मयंक सिंह झारखंड के कोयला व्यापारियों को लगातार रंगदारी के लिए धमकाता रहता है. वह सोशल मीडिया पर घटना की जिम्मेदारी भी लेता है. वह झारखंड, बंगाल और छत्तीसगढ़ की कोयला और ट्रांसपोर्ट कंपनियों से रंगदारी वसूलता है.”

ये भी पढ़ें-Budget Session: तमिलनाडु के सांसदों ने धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ संसद के बाहर किया प्रदर्शन, की माफी मांगने की मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news