IIT Dhanbad student death : धनबाद में इंदौर के एक छात्र की मौत कई सवाल खड़े कर रही है. धनबाद आईआईटी-आईएसएम में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे तन्मय प्रजापति का शव उनके हॉस्टल में बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, तन्मय इंदौर का रहने वाला था और आईआईटी-आईएसएम के एक्वामरीन हॉस्टल की नौवीं मंजिल पर रहता था.
IIT Dhanbad student death : हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश अवस्था में मिला छात्र
संस्थान के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि रात करीब 10 बजे हॉस्टल के बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. जब काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर तन्मय बेहोश अवस्था में पड़ा था. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
छात्र का शव मिलने के बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है. डीएसपी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी दवा के सेवन की आशंका जताई गई है लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.
ये भी पढ़े:- India’s Got Latent: रणवीर इलाहाबादिया और उनके साथियों ने ‘बोलने से पहले सोचने’ का…