Friday, March 14, 2025

CM अशोक गहलौत का बीजेपी पर आरोप-मेरी सरकार गिराने के लिए किये करोड़ों खर्च,वसुंधरा राजे ने कहा दर्ज करायें FIR

धौलपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Ghelot) ने एक बार फिर से बयान देकर राजस्थान में माहौल को गर्मा दिया है कि बीजेपी के नेताओं ने सचिन पायलट के साथ मिलकर उनकी सरकार को गिराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये. सीएम गहलौत (Ashok Ghelot) ने गृहमंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र शेखावत का नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों ने हमारी सरकार गिराने का षडयंत्र किया,लेकिन जो पैसे बांटे वो वापस नहीं ले रहे. मुझे चिंता है पैसे क्यों नहीं ले रहे?

धौलपुर में सीएम गहलौत (Ashok Ghelot) ने लगाये गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Ghelot) ने धौलपुर में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान फिर से सरकार गिराने के अंतर के आरोपों को लेकर इशारों इशारों में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित तमाम उन विधायकों पर निशाना साधा,जो पाला बदलने की फिराक में थे. गहलोत (Ashok Ghelot) ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान,अमित शाह और गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमारे विधायकों के साथ मिलकर सरकार गिराने का षडयंत्र किया.10 करोड़ 15 करोड़ विधायकों को बांटे और अब  वो पैसे वापस नहीं ले रहे हैं. मुझे चिंता है कि वो पैसे वापस क्यों नहीं ले रहे ?

अशोक गहलौत (Ashok Ghelot)ने कहा कि मैंने विधायकों से कहा है कि अमित शाह का पैसा मत रखो.रखोगे तो वह दबाव बनाएंगें डराएंगे धमकाएंगे जैसे गुजरात और महाराष्ट्र के विधायकों को धमकाते हैं. उन विधायकों से कहा है तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं, अगर उस पैसे में से कुछ खर्च भी हो गया तो मैं खानापूर्ति कर दूंगा और एआईसीसी (ICC) से दिलवा दूंगा लेकिन उसका पैसा मत रखो.

सीएम अशोक गहलौत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार गिराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए. वसुंधरा राजे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल ने इसमें साथ दिया.

तीन विधायक ने समय पर साथ दिया नहीं तो आज मैं सीएम नहीं होता- सीएम गलहौत

अशोक गहलोत ने कहा कि रोहित बोहरा चेतन डूडी और दानिश अबरार, अगर यह तीनों विधायक समय पर साथ नहीं देते तो आज मैं सीएम नहीं रहता. बीजेपी पूरे देश में सरकारों पर कब्जा कर रही है. खरीद फरोख्त करके कर्नाटक मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सरकार गिरा दी .25  करोड़  रुपए में अच्छे-अच्छे विधायक बिक जाते हैं.यह लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. हमारी सरकार गिराने के षडयंत्र में करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन जब एक से विधायक इकट्ठा हुए मैंने कहा मैं आपका अभिभावक रहूंगा फिर से सरकार बनाएंगे. आप को जिताएंगे मुझसे विधायकों ने जो मांगा सब दिया . मैंने वादा निभाया मैंने बिना भेदभाव किए भूलो और माफ करो के साथ जो चले गए थे हमें छोड़ कर उनको भी मैंने कहा कोई बात नहीं हम सब मिलकर चलेंगे. देश का डीएनए है, गिरिराज सिंह मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा भी हमारे साथ थे बाद में किसी कारण से नाराज हो गए. राजनीति में नाराजगी चलती रहती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भैरों सिंह शेखावत की सरकार भी गिराने का षडयंत्र किया गया था. अगर मैं चाहता तो उस वक्त उनकी सरकार गिर सकती थी लेकिन मैंने उन लोगों का साथ नहीं दिया . मैंने कहा कि यह अनैतिक काम है. यही कारण है कि इस बात का कैलाश मेघवाल और वसुंधरा राजे को पता था. उन्होंने कहा कि यहां पर ऐसी सरकार गिराने की परंपरा नहीं है इसमें उन्होंने क्या गलत कहा उनकी बात को सुनकर बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने भी हमारा साथ दिया.

सीएम गहलौत के आरोप से बिफरी वसुंधरा राजे

सीएम अशोक गहलौत के आरोपों से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बिफर गई है. उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि जितना अपमान उन्होने (सीएम अशोक गहलौत) मेरा किया है , उतना किसी और ने नहीं किया.वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलौत पर उल्टा खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि वो खुद खरीद फरोख्त के महारथी है.2008 और 2018 में अल्पमत होने के कारण उन्होंने खुद ऐसा किया था. वसुंधरा राजे ने बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभालते हुए कहा कि गहलौत अगले चुनाव में हार से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगा रहे हैं जिनकी ईमानदारी सर्वविदित हैं .

अगर रिश्वत ली या दी गई है तो दर्ज कराये FIR – वसुंधरा राजे. पूर्व सीएम , राजस्थान

बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलौत के बयान का जवाब देते हु एकहा कि रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध है. अगर उनके विधायकों ने रिश्वत ली है तो उनके खिलाफ FIR दर्ज करायें . सच तो ये है कि अपनी ही पार्टी में हो रही बगावत और कम होते जनाधार ये वो बैखला गये हैं और ऐसे अमर्यादित और झूठे आरोप लगा रहे हैं.

विधायकों की खरीद फरोख्त बीजेपी के सिद्धांतों के खिलाफ – वसुंधरा राजे

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त में अशोक गहलौत को महारत हासिल है.उन्होंने 2008 और 2018 में यही किया था. चुनाव में ना तो बीजेपी को बहुमत मिला था ना ही कांग्रेस को. चाहते तो बीजेपी भी सरकार बना सकती थी लेकिन बीजेपी ने सिद्धांतों के साथ समझौत नहीं किया.इसके विपरीत अशोक गहलौत ने लेन देन कर सरकार बना ली.

पूर्व सीएम वसुंधरा ने कहा कि अशोक गलौहत मेरे खिलाफ ऐसे आरोप लगा कर षडयंत्र रच रहे हैं. और ये सब वो 2023 के विधानसभा चुनाव मे हार से बचने के लिए कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news