Monday, December 23, 2024

बिहार में बाढ़ है, नीतीश कुमार फरार है- चिराग पासवान, एलजेपी(रामविलास)

बीजेपी के नेताओं के बाद अब LJP(रामविलास) नेता चिराग़ पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चिराग पासवान ने बिहार में बाढ़ के हालात से जोड़ते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है….

एलजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हेंडिल से ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर तंज किया है कि पूरा बिहार बाढ़ से त्रस्त है औऱ नीतीश कुमार अपने राज्य के लोगों के मुसीबात में छोड़कर दिल्ली यात्रा कर रहे हैं.

लेजेपी ने बाकायदा तस्वीरें लगाते हुए ट्वीट किया -बिहार में बाढ है , हमारे सीएम फरार हैं

बिहार सीएम नीतीश कुमार के तीन दिन के दिल्ली प्रवास का आज आखिरी दिन है. नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने और पीएम पद का चहेरा बनने की जुगत मे लगे हैं.
 नीतीश कुमार ने तीन दिन में राहुल गांधी से लेकर कुमार स्वामी, लेफ्ट के डी राजा,दीपांकर भट्टाचार्या से लेकर मुलायम सिंह , ओम प्रकाश चौटाला तक से मुलाकात कर चुके हैं. आज अपनी यात्रा के अंतिम दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु और उपराष्ट्रति गजदीप धनखड़ से मिलेंगे.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news