मैनपुरी : Yogi Adityanath सपा का गढ़ कही जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर इस बार विजय पाने के लिए भाजपा पूरी ताकत से जुटी हुई है. प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार जन संपर्क कर लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है तो वैसे-वैसे यहां दिग्गजों का दौरा भी शुरू होने वाला है.
Yogi Adityanath चार मई को मैनपुरी नगर में जनसभा करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भाजपा तेजी से तैयारी में जुटी हुई है. सपा के गढ़ होने के कारण यहां सीएम योगी सभा की लोगों को इंतजार है. प्रदेश के मुख्यमंत्री लोकसभा क्षेत्र में दो सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी के लिए माहौल बनाएंगे। मुख्यमंत्री इस लोकसभा क्षेत्र में सपा की सबसे मजबूत विधानसभा जसवंतनगर में 25 को तो मैनपुरी नगर के क्रिश्चियन मैदान में चार मई को जनसभा करेंगे। उनके कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भाजपा तेजी से तैयारी में जुटी है.
ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election 2024: रोहिणी आचार्य ने दिया सम्राट चौधरी को जवाब, तिलमिलाई बीजेपी…