Thursday, March 27, 2025

Ruckus continues in BSP: अब मायावती ने भाई आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को बनाया बीएसपी कोऑर्डिनेटर

Ruckus continues in BSP: बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रणधीर बेनीवाल को पार्टी का राष्ट्रीय समन्वयक नामित किया और कहा कि उनके भाई और पार्टी के उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें रविवार को समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, ने एक समय में केवल एक ही पद संभालने की इच्छा व्यक्त की थी.
आपको याद दिला दें कि पिछले तीन दिनों में बीएसपी के भीतर भारी उठा पटक मची हुई है.

आनन्द कुमार नेशनल कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी लेने से किया इनकार-मायावती

एक्स पर एक पोस्ट में मायावती ने कहा कि आनंद कुमार संयोजक की जिम्मेदारी नहीं लेंगे और पार्टी के उपाध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बेनीवाल और राज्यसभा सदस्य राम जी गौतम अब उनके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में काम करेंगे.
मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, “काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका ऐसे में श्री आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे. और अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी श्री रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है. ”

रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद और रणधीर बेनीवाल दोनों होंगे नेशनल कोआर्डिनेटर

उन्होंने कहा, ” इस प्रकार, अब श्री रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व श्री रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे. पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे.”

Ruckus continues in BSP: सोमवार को भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाला था बाहर

रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मायावती ने भाई आनंद कुमार बेटे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था, जिसके बाद कुमार को संयोजक का पदभार दिया गया था. इसके बाद सोमवार को आकाश आनंद को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद कुलियों से मिले, कहा- उनके अधिकारों के लिए लड़ेंगे, सरकार तक पहुंचाएंगे उनकी मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news