Saturday, June 1, 2024

Lok Sabha Election 2024: रोहिणी आचार्य ने दिया सम्राट चौधरी को जवाब, तिलमिलाई बीजेपी ने कहा, राजद के स्वभाव में ही उद्दंडता है

बिहार में बढ़ती गर्मी का असर Lok Sabha Election 2024 के प्रचार पर भी पड़ता नज़र आ रहा है. एनडीए और इंडिया गठबंधन में ऐसा मुकाबला शुरु हुआ है कि कोई किसी के परिवार को बख्शने तैयार नहीं है. मंगलवार सुबह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव के परिवार पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा था लालटेन का मतलब है लालू+10. तो शाम होते-होते आरजेडी सुप्रीमों की बेटी रोहिणी ने ऐसा जवाबी बयान दे डाला कि अब बीजेपी कह रही है कि राजद के स्वभाव में ही उद्दंडता है.

राजद के स्वभाव में ही उद्दंडता है-विजय सिन्हा

आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “इस तरह की मानसिकता राजद के स्वभाव में है. राजद के स्वभाव में ही उद्दंडता है, राजद के स्वभाव में ही जंगल राज की मानसिकता है.”


बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहिणी और उनके माता-पिता के कुछ बयान भी पोस्ट किए है और लिखा है, “देखिए, यहीं है लालू परिवार का संस्कार, एक-एक सदस्य का है ओछा विचार!”

सम्राट चौधरी के ‘लालटेन का मतलब है- लालू+10’ बयान से नाराज़ थी रोहिणी

आपको बता दें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से के बारे में कहा है कि हम सम्राट चौधरी के मां-बाप को नहीं जानते हैं. वो किसके बेटे हैं, हम उन्हें नहीं जानते. उनके बच्चे हैं या नहीं या सब कुछ पड़ोसियों के ही हैं. असल में रोहिणी आचार्य सम्राट चौधरी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थी जिसमें लालू परिवार पर ताजा हमला करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “राजद दूसरों को गाली के लिए ही जाना जाता है. ‘लालटेन का मतलब है- लालू+10’…”

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी का तंज, कहा-जीजाजी को जगदीशपुर पता है, कांग्रेस का पलटवार- जो फैक्ट्रियां बंद की पहले उसके कागज़ दिखाए

Latest news

Related news