Thursday, December 12, 2024

नालंदा में Horror Killing का मामला ? जल्लाद पिता ने बेटी की हत्या कर शव को दफनाया

संवाददाता आलम, नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस घटना को Horror Killing का मामला बताया जा रहा है. घटना सारे थाना क्षेत्र ओन्दा गांव की है.जहां गांव के पास एक गड्ढ़े से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए सारे थाना के चौकीदार ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिली है. जिसके बाद परिवार वाले से बात की, तो परिवार वाले कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मृतका की माँ के अलावा घर के सभी सदस्य फ़रार बताए जा रहे हैं. घर से तीन किमी दूर गांव के ही पास एक गड्ढ़े में शव को दफना दिया था. जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से बरामद किया है.

Nalanda murder
                            Nalanda murder

Horror Killing का क्या है मामला

मृतका 5 दिनों से गायब थी, पड़ोसी द्वारा भनक लगने पर पूछताछ की गए तो तो पता चला कि मृतका के परिवार वाले कुछ भी सही नहीं बता पा रहे हैं. गांव के लोगों द्वारा चौकीदार को सूचना मिला. मृतका की पहचान ओन्दा गांव निवासी साहो चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री बब्ली कुमारी के रूप में हुआ है. वहीं, घटना के संबंध में मृतका की मां रेखा देवी ने बताया कि पति ने दो शादी की थी. दोनों बहन शौतन है. ये दूसरी पत्नी की बड़ी बेटी थी गांव के नेरूत हाई स्कूल के 10वीं कक्षा की छात्रा थी. शुक्रवार शाम को ट्यूशन से आने के बाद मां को खाना खिलाकर कमरे में बंद होकर रोने लगी और उसके बाद उसने कमरे का दरवाज़ा नहीं खोला. उसके बाद पति को बुलाकर दरवाज़ा खुलवाया तो देखा कि उसकी मौत हो गई है. इसके बाद चोरी छिपकर खंधा में ले जाकर दफना दिया.

ये भी पढ़े: जो भ्रष्टाचारी भाजपा में जाता हैं वो वहां लगे वॉशिंग मशीन में धुलकर सफेद हो जाता है

आगे आपको बता दे कि जब गांव में इस बात का हल्ला हुआ तो आरोपी पिता घर छोड़कर फ़रार हो गया है. जहां शव को दफनाया गया था उस जगह पर दफ़नाते किसी ने देख लिया था इसलिए इसकी जानकारी दी गई. लड़की की माँ ने यह भी बताया कि लड़की का स्कूल के किसी लड़के से प्रेम संबंध था. इसलिए उसने ख़ुदकुशी कर ली है, जबकि मिली जानकारी की मानें तो लड़की के प्रेम प्रसंग की जानकारी मृतका के पिता को मिली इसलिए उसकी हत्या कर दफ़ना दिया है. वहीं, सारे थानाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले की पूरी जानकारी में जुटी हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news