Buxar religious conversion : बिहार के बक्सर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक तरफ जहां शुक्रवार को हजारों लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करके खुद को पुण्य का अधिकारी बन रहे हैं थे, वहीं दावा किया जा रहा है कि बक्सर के एक गांव में एक पादरी सीधे सादे लोगों को इसाई बनाने के लिए कर्मकांड कर रहा था. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल है , जिसके बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो बक्सर जिसे के सिमरी प्रखंड के एक गांव का है. वीडियो में देख सकते है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति कुछ पुरुष और महिलाओं के साथ गंगा नदी में खड़े हैं. ये बुजर्ग आदमी कुछ कहते हुए महिलाओं के मांग के सिंदूर को धुलवा रहे हैं.
बक्सर में सामूहिक धर्मांतरण का खेल जारी, सुहागिन महिलाओं की मांग से सिन्दूर धोते और गंगा में डूबकी लगवाते पादरी का वीडियो वायरल#Buxar #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/ukY7C3vfbr
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) November 14, 2024
Buxar religious conversion : दक्षिण भारत का रहने वाला है ये पादरी
कहा गया कि साइमन नाम का ये व्यक्ति पादरी है, जो दक्षिण भारत आया है और यहां के लोगो का धर्म परिवर्तन करा रहा है. इसने सुहागिन महिलाओं के मांग के सिंदुर को गंगा में डुबकी लगाकर धुलवाया और फिर उन्हे पवित्र घोषित करते हुए क्रास की माला पहनाया.
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने की गिरफ्तारी की मांग
घटना के सामने आने के बाद बाद जंगल की आग की तरह फैली और लोगों ने इसका विऱोध किया. छानबीन के दौरान पता चला कि ईसाई समुदाय के कुछ लोग ग्रामीण इलाकों में इसाई धर्म का प्रचार अभियान चला रहे हैं. ये लोग मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के सदस्य हैं और ग्रामीण इलाकों के गरीब लोगो क बीच जाकर उन्हें इसाई बन के लिए प्रेरित कर रहे हैं.मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद भाजाप के नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि ये घटना अस बात का प्रमाण है कि इस देश में हिदुओं के साथ साजिश चल रही है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने कहा कि जिस पाखंडी ने इस तरह की यानी हिंदुओं के धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की है उसे गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिये.
Jamui, Bihar: Union Minister Giriraj Singh says, “The video that went viral from Buxar’s Shimri police station, is not just for Bihar and Buxar. This is a warning about the large conspiracy against Hindus. The priest who did this, that hypocrite, should be found and locked up… pic.twitter.com/znHrziY1yi
— IANS (@ians_india) November 15, 2024
घटना के बारे में जानकारी मिलते ही प्रशासन के लोग भी चौकन्ने हुए और अब मामले की छीनबीन का जा रही है.