मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उप चुनाव में 369 बूथों पर मतदान होगा. इसके लिए 171 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं. वेबकास्टिंग के सहारे 189 बूथों की निगरानी की जाएगी. मतदान में 1624 अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है. संवेदनशील बूथों पर त्रिस्तरीय निगरानी का प्रबंध किया गया है. चुनाव में 3 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. खतौली उप चुनाव के लिए शहरी क्षेत्र में 56 और ग्रामीण क्षेत्र में 313 पोलिंग बूथ रहेंगे.
खतौली के उपचुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी
खतौली उप चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को ही पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. खतौली विधानसभा सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें भाजपा ने निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी और रालोद ने 4 बार के विधायक रहे मदन भैया को चुनाव मैदान में उतारा है.
विधानसभा क्षेत्र 9 जोन, 37 सेक्टर में बांटा गया
खतौली सीट पर होने जा रहे इस उपचुनाव में सुरक्षा और व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अफसरों की पूरी फौज उतारी गयी है. विधानसभा सीट को 9 जोन और 37 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. 15 जिला स्तरीय अफसरों सहित 51 अफसर लगाये गये हैं. इन अफसरों की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए 03 सुपर नोडल अफसर भी तैनात किये हैं.
इनमें 15 जिला स्तरीय और 36 उनके सहायक अफसर के रूप में कामों पर लगाये गये हैं. इनमें सीडीओ संदीप भागिया और नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के जिम्मे ज्यादा काम दिया गया है.इसके साथ ही सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह और एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द मिश्रा को सुपर नोडल अफसर नामित किया गया है.