बुधवार को चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तरीकों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों की घोषणा करने हुए बताया की कर्नाटक में मतदान एक चरण में 10 मई को होंगे और मतों की गणना 13 मई को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, “कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं. इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी.”
चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है
कर्नाटक चुनाव का पूरा शेड्यूल बताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, “13 अप्रैल को राज्य में चुनावों की घोषणा के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल यानी एक दिन में पूरी कर ली जाएगी. 24 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी.
बुधवार को क्यों रखा गया मतदान
वहीं भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार को क्यों रखा है. उन्होंने कहा कि, “इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी. लोग (मतदान करने) आ जाएंगे.”
#WATCH हमने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार रखा है… इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी। लोग (मतदान करने) आ जाएंगे: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दिल्ली pic.twitter.com/s8Zc9s9BWx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
कर्नाटक खास कर बेंगलुरु में ये दिक्कत है कि लोग छुट्टी मिलते ही या तो पड़ोसी राज्यों में अपने घर लौट जाते है या फिर आस-पास के पर्यटक स्थलों के लिए निकल जाते है.
महिला सशक्तिकरण के लिए 1,320 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मचारी होंगी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के इस कदम से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. राजीव कुमार ने कहा कि, “हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे. युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा ही संचालित किया जाऐगे.”
ये भी पढ़ें- Land for Job scam: दिल्ली कोर्ट में पेश हुई राबड़ी देवी और मीसा भारती,…