Sunday, July 20, 2025

मंत्री ही नहीं महफूज़ तो जनता का क्या?: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी

- Advertisement -

झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात एक अज्ञात शख्स द्वारा मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले शख्स ने मंत्री से कहा कि 24 घंटे के भीतर तुम्हें उड़ा देंगे. इस सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तुरंत इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज जांच शुरू कर दी है. जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरा फोन आया है यह किसका है इसकी की जांच की जा रही है.

मंत्री को धमकी भरे लहजे में कहा गया, ‘कान खोलकर सुन लो, 24 घंटे में तुम्हें उड़ा देंगे’. जानकारी के मुताबिक, यह धमकी उन्हें 3 जुलाई की देर रात उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात शख्स द्वारा कॉल कर दी गई. कॉल में उस व्यक्ति ने मंत्री को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी. घटना से हैरान मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तुरंत इसकी सूचना रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन कुमार सिन्हा को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. धमकी देने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी भी सामने आया है. और उसी के आधार पर रांची पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी फिलहाल दिल्ली में हैं. वह राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली गए है. इसी दैरान उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स ने मंत्री इरफान अंसारी के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें गाली भी दी. शख्स ने कहा कि 24 घंटे के अंदर में तुमको उड़ा देंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी को 7903928578 मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है, मोबाइल नंबर किसका है इसकी पहचान और उसकी धर पकड़ में पुलिस जुट गई है.

डॉ. इरफान अंसारी झारखंड के जामताड़ा विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक बने हैं, और लगातार दूसरी बार वह हेमन्त सोरेन सरकार की कैबिनेट में मंत्री बने हैं. पूर्ववर्ती सरकार में वह ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं. जबकि, वर्तमान की सरकार में वह स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री हैं. अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं,और इस बार चर्चा का कारण उन्हें जान से मारने की धमकी मिलना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news