मिर्जापुर (उ.प्र): कहते हैं हिम्मत हो तो मुश्किलो में भी रास्ते निकल आते हैं. इसे साबित किया है उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रहने वाली बेटी सानिया मिर्जा ने.टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(NDA) में हुआ है . खास बात ये है कि बेहद साधारण परिवार से आने वाली सानिया ने अब तक अपनी पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से की है. आमतौर पर अंग्रेजीदां छात्र छात्राएं इस तरह की सेवाओ को कैरियर के लिए चुनते हैं लेकिन सानिया मिर्जा का कहना है कि हिंदी मीडियम से आने वाले छात्र छात्राएं भी चाहें तो मुकाम पा सकते है,बस इरादा पक्का होना चाहिए.
NDA में मिलेगी उम्मीदों के उड़ान
सदर तहसील क्षेत्र के जसोवर गाँव निवासी सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम लड़की और उत्तर प्रदेश की पहली लड़की है जिसका चयन फाइटर पायलट के लिए चयन हुआ है. टीवी मिस्त्री शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने NDA की परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया हैं.27 दिसंबर को सानिया अपनी आगे की पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए पुणे में NDA ज्वाइन करेगी औऱ अपने सपनों की उडान को पंख लगा कर मंजिल को प्राप्त करेंगी.
अपनी बेटी के इस सफलता पर माता पिता बेहद खुश हैं.माता पिता के साथ ही गांव वाले लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं . वहीं सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी को अपना आदर्श मानती है.
सानिया का सफर
पहली बार सानिया मिर्जा को परीक्षा में सफलता नहीं मिली, दूसरी बार में उसे सफलता मिली.सानिया उत्तर प्रदेश की पहली और देश की दूसरी लड़की है जिसका चयन फाइटर पायलट के रूप में हुआ है. सानिया ने प्राइमरी से लेकर 10 वीं तक की पढ़ाई गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से की. इसके बाद उसका दाखिला नगर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ. 12 वीं यूपी बोर्ड में वह जिले की टॉपर रही. इसके बाद सेंचुरियन डिफेंस अकैडमी से तैयारी आरम्भ किया. अब सफलता मिली है. सानिया ने बताया कि एक दिन पहले ही ज्वाइनिंग लेटर आया है. 27 को पुणे में जाकर ज्वाइन करना है. सानिया मिर्जा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने कोचिंग इस्टीटूयट को भी दिया है.
नेशनल डिफेंस एकेडमी 2022 की परीक्षा में महिला और पुरुष मिलाकर कुल 400 सीटें थी. जिसमें महिलाओं के लिए 19 सीटों थी उसमें दो सीट फाइटर पायलट के लिए आरक्षित थी. इन्हीं 2 सीटों में अपनी प्रतिभा के बल पर सानिया जगह पाने में कामयाब रही.
सानिया के लिए आगे का सफर भी आसान नहीं है,अभी तीन साल उसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(NDA) ने पढ़ाई करनी है जिसमें शारीरिक से लेकर मानसिक परीक्षाओं से गुजरना होगा. फिर एक साल एयर फोर्स के साथ कड़ी ट्रेनिंग मिलेगी. लेकिन सानिया के इरादे फौलादी हैं.
सानिया के इस सफलता को पूरा देश सलाम कर रहा है, और सोशल मीडिया पर बजाई देने वालो के तांता लगा हुआ है.