Kolkata RG Kar Rape Case : कोलकाता के आरजी कर (RG Kar Medical collage) मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लेडी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य कांड के बाद न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने आखिरकार हड़ताल को खत्म करने का ऐलान कर दिया है.ये डाक्टर्स शनिवार यानी 21 सितंबर से काम पर लौटेंगे. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक फिलाहाल आपातकालीन विभाग को ही शुरु किया जायेगा.जेनरल ओपीडी सर्विस अभी शुरु नहीं होगी.
Kolkata RG Kar Rape Case में सरकार ने मानी डॉक्टरों की मांग
कोलकाता के इस आरजी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ जघन्य कांड और हत्या के बाद डाक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर अस्पातल के जूनियर डाक्टर्स 9 अगस्त से हडताल पर थे और लगातार ममता सरकार से न्याय और डाक्टरों के सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. हड़ताली डॉक्टरों ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए कांड के बाद पुलिसिया लापरवाही के विरोध में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग समेत समेत पांच मांगें रखी थीं.
सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की ज्यादातर मांगें मान ली गईं. कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटा दिया गया . इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए मरीजों के हित में डॉक्टरों से अपने काम पर वापस लौटने के लिए कहा था.
आंदोलन रुका है पर न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी- डॉक्टर्स
हड़ताल खत्म करने का एलान करते हुए जूनियर डाक्टरों ने कहा कि ‘शनिवार से बंगाल के सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन, आवश्यक सेवाएं आंशिक रूप से बहाल होंगी. बंगाल में बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे’
प्रदर्शन में शामिल डॉ.अकीब ने कहा कि, ‘न्याय के लिए हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. हम विरोध को अलग तरीके से जारी रखेंगे.’डाक्टरों ने कहा कि ‘ पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट यह कहना चाहता है कि हमने अपने आंदोलन के दौरान बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन कई चीजें अभी भी हासिल नहीं हुई हैं… हमने कोलकाता के पुलिस आयुक्त और डीएमई, डीएचएस को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आंदोलन खत्म हो गया है। हम इसे नए तरीके से आगे बढ़ाएंगे. डॉ.अकीब ने कहा कि हम अभी भी प्रमुख सचिव को हटाये जाने की मांग पर अडिग हैं.’