Sunday, July 6, 2025

Jharkhand Elections: चुनाव आयोग से बीजेपी की शिकायत- मुस्लिम बहुल इलाकों में फर्जी तरीके से 20 से 130 % बढ़ाए गए नाम

- Advertisement -

Jharkhand Elections: इस साल के अंत कर होने वाले चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही है एक तरफ जहां हेमंत सोरेन की पार्टी जहां आदिवासी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर जेल में डालने को मुद्दा बनाए हुए है वहीं बीजेपी भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इस बीच बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव आयोग पहुंचे और प्रदेश में डेमोग्राफिक बदलाव किए जाने कोशिश की शिकायत की.

मुस्लिम बहुल इलाकों में फर्जी तरीके से मतदाताओं के नाम बढ़ाए -बीजेपी

बुधवार को दिल्ली में झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब बाबूलाल मरांडी ने कहा, “हमने चुनाव आयोग को अपना निवेदन दिया है, उन्होंने हमारी शिकायत सुनी और हमें आश्वस्त किया है कि वे इस मामले को देखेंगे. शिकायत यह है कि झारखंड में कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जो मुस्लिम बहुल हैं, वहां मतदाता की सूची में बढ़ोतरी हुई है. फर्जी तरीके से मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए हैं, यदि डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव होता है तो इससे लोकतंत्र को भी खतरा होगा, हमें इस खतरे का एहसास होना चाहिए. हमने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है…”

दरअसल बाबूलाल मरांडी का आरोप है कि प्रदेश में 20 से लेकर 130 प्रतिशत तक मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदाता सूची में नामों को जोड़ा गया है. बीजेपी इससे पहले भी कई राज्यों में इस तरह के आरोप लगाती रही हैं.

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Congress Protest: बिगड़ती कानून-व्यवस्था और नकली बीज और खाद जैसे मुद्दों को…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news