Monday, July 7, 2025

हरदोई में इंसाफ मांगना पड़ा भारी, प्रार्थी को शहर कोतवाल ने जड़ा थप्पड़..

- Advertisement -

हरदोई(उ.प्र)

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक प्रार्थी को पुलिस के पास आकर इंसाफ मांगना भारी पड़ गया. हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें शहर कोतवाल संजय पांडेय एक पार्थी को जोरदार थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. थप्पड़ इतना जोरदार था कि थप्पड़खाने वाला सड़क किनारे जा गिरा और मुंह से खून निकल आया.

आइये बताते हैं कि पूरा मामला क्या था

मामला हरदोई के पिन्ही थाना क्षेत्र का है. दस दिन पहले गांव के एक युवक बुद्धा का कुछ लोगों से विवाद हो गया था, फिर उसका अपहरण हो गया. परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी FIR तक दर्ज नहीं की .बाद में शनिवार को युवक बुद्धा की लाश मिली .परिवार वालों को जब पता चला कि उनकी हत्या कर दी गई है तो पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश हरदोई लाकर जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. डीएम बंगले के पास प्रदर्शन के कारण जाम लग गया. इस जाम को हटाने शहर कोतवाल संजय पांडे पहुंच गये और प्रदर्शन कर रहे लोगों को धमकाने लगे. संजय पांडेय  फुलफॉर्म में नजर आ रहे थे.

कोतवाल संजय पांडेय प्रदर्शन के लिए आये लोगों से अपने तरीके से निबट रहे थे कि अचानक उनकी नजर एक दूसरे शख्स पर पड़ी. देखा कि वो कोतवाल साहब के रौद्र रुप को कैमरे में रिकार्ड कर रहा है, बस फिर क्या था… कोतवाल साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और फिर मुंह और हाथ दोनों चल पड़े. मुंह से दनादन गाली और हाथ से बरसाने लगे थप्पड़ . कड़ाके की ठंढ़ में पुलिसिया थप्पड़ इतना जोरदार था कि फरियादी ओंधे मुंह गिर पड़ा.

हंगामा होने के बाद मामला वरिष्ठ अदिकारियों तक पहुंचा है तो अब अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news