Saturday, July 19, 2025

इंग्लैंड की धरती पर चमके ईशान किशन और तिलक वर्मा

- Advertisement -

Ishaan Kishan-Tilak Verma , नई दिल्ली : भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा और ईशान किशन ने काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू मैच में चमक बिखेरी.हैम्पशायर के लिए एसेक्स के खिलाफ खेलते हुए, तिलक वर्मा अपने पहले ही काउंटी शतक से सिर्फ दो रन से चूक गए वहीं, ईशान किशन का भी काउंटी डेब्यू धमाकेदार रहा, जिन्होंने बल्ले से 87 रन की पारी खेली.

Ishaan Kishan-Tilak Verma : तिलक वर्मा ने खेली 98 रन की नाबाद पारी 

दरअसल, 22 साल के तिलक वर्मा, जो टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 234 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 98 रन की पारी खेली. उनकी ये पारी खेलकर हैंपशायर को एसेक्स की पहली पारी के 296 रन के जवाब में मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने पर उनकी टीम चार विकेट पर 293 रन के स्कोर के साथ खेल रही है, जबकि उनके 6 विकेट बाकी हैं.

तिलक ने फ्लेचा मिडलटन (61 रन) और बेन ब्राउन (42 रन) के साथ अर्धशतकीय जबकि लियम डॉसन (79 नाबाद) के साथ एक बड़ी शतकीय साझेदारी की. उन्होंने अपनी 98 रन की नाबाद पारी के दौरान भी उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी के बाद तिलक ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी पेश की.

ईशान किशन ने भी काउंटी डेब्यू में चमक बिखेरी

तिलक वर्मा के साथ-साथ, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने भी नॉटिंघमशायर के लिए अपने काउंटी डेब्यू में 87 रनों की आक्रामक पारी खेली.उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्के शामिल थे. हालांकि वह अपना शतक पूरा कर नहीं पाए. डॉम बेस के ऑफ स्पिन का ईशान शिकार बने.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news