Sunday, June 15, 2025

दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पिता दो बच्चों को लेकर कूद गये थे….

- Advertisement -

Delhi Sabad Apartment Fire : दिल्ली के द्वारका सेक्टर सेक्टर 13 के एक अपार्टमेंटमें आग लगने से एक ही परिवार को तीन लोगों की मौत हो गई है . घटना सबद अपार्टमेंट में घटी जहां आज सुबह छठी फ्लोर पर आग लगी गई थी. आग को फैलता देख बिल्डिंग नें रहना वाले एक परिवार के व्यक्ति ने अपने जो मासूम बच्चों की जान बचाने के लिए उनके साथ छठी मंजिल से छलांग लगा दी. उंचाई से गिरने के कारण तीनों की मौत हो गई.

 Delhi Sabad Apartment Fire :बच्चों के पीछे पिता ने भी लगाई छलांग 

दिल्ली फायर सर्विसेस के मुताबिक सबद अपार्टमेंट की दो फ्लोर पर अचानक आग लग गई. जानकारी मिली कि दो से तीन लोग फंसे हुए हैं लेकिन बाद में पता चला कि दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की जिनकी उम्र मात्र 10 साल थी,वो खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए. आनन फानन में लोग उन्हें अस्पताल ले गये जहां आकाश (उम्र-10 साल) को मृत घोषित कर दिया गया. लोगों के मुताबिक अपने बच्चों को छलांग लगाते देख पिता (35 साल) ने भी पीछे से बालकनी से ही छलांग लगा दी, जिन्हें IGI अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

इसी परिवार के दो सदस्य यश यादव (मृतक) क पत्नी और उनका बड़ा बेटा इस आग में घायल तो हुए हैं लेकिन जान बच गई. इलाज के लिए उन्हें IGI अस्पताल भेजा गया है.

सुबह 10 बजे लगी थी आग 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आज सुबह करीब से बजे किसी ने फोन करके दिल्ली फायर सर्विस को आवासीय अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना दी. इसके बाद दमकल की 8 गाड़ियों मौके पर पहुंची. साथ ही रेसक्यू का काम भी शुरु किया गया. इसी दौरान ये घटना हुई.

आखिर यहां सुरक्षा के क्या थे उपाय ?

इस आपर्टमेंट की आग ने एक बार फिर से इमारतों में इमरजेंसी एक्जिट जैसी सुविधाओं के बारे में बड़े सवाल खड़े किये हैं. दिल्ली और आस पास के हर इलाके में इन दिनों बड़ी बड़ी रिहायसी इमारतें बन रही है,लेकिन आग लगने या ऐसी किसी आपात स्थिति से निबटने के लिए निर्धारिक सुरक्षा मानकों का कितना पालन किया जा रहा है इसकी निगरानी नदारत है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news