Tuesday, June 24, 2025

चीन के एग्रो टेरेरिज्म की खुली पोल,अमेरिका में दो चीनी नागरिक जैविक रोगाणु तस्करी के मामले में गिरफ्तार

- Advertisement -

China Agro Terrorism :  दुनिया भर में जौविक रोगाणुओं से आतंक मचाने वाले चीन की एक और करतूत समाने आई है. अब तक चीन कोविड से लेकर तमाम तरह के खतरनाक जैविक रोगाणुओं के संक्रमण से खुद को पाक साफ बताता रहा है लेकिन पिछले दिनों अमेरिका मे दो ऐसे चीनी नागरिक पकड़े गये हैं जो खतरनाक जैविक रोगाणुओं की तस्करी कर रहे थे.

China Agro Terrorism : जैविक रोगाणु संक्रमण मामले में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

यून्किंग जियान और जुनयोंग लियू नाम के ये दो चीनी नागरिक इन दिनों अमेरिका में चर्चा का विषय बने हुए हैं. जियान (33 साल) और लियू (34 साल ) दोनों चीनी नागरिक हैं. इन दोनों पर अमेरिकी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि ये दोनों अमेरिका में ऐसे खतरनाक रोगाणुओं की तस्करी कर रहे थे जो फसलों में रोग पैदा करता है. अमेरिकी ने इन दोनों को षड्यंत्र रचने, तस्करी करने, झूठे बयान देने और वीजा नियमों के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया है.

जस्टिस डिपार्टमेंट ने जारी किया बयान

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने मंगलवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि ये दोनो चीनी नागरिक अमेरिका में ‘फ्यूजेरियम ग्रैमिनीरम’ नाम के रोगाणुओं की तस्करी कर रहे थे , जो एक तरह से कृषि  के खिलाफ आतंकवाद का हथियार बन सकते हैं.

जस्टिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों को मुताबिक अमेरिका में इस तरह के कृषि आतंकवाद को बढाने के लिए जियान और उसके बॉयफ्रेंड लियू को उनके रिसर्च के लिए कथित तौर पर  चीनी की सरकार से वित्तीय मदद मिल रही थी. अधिकारयों के मुताबिक लियू चीन के एक यूनिवर्सिटी में फ्यूजेरियम ग्रैमिनीरम पर रिसर्च कर रहा है.

लियू ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि उसने वीजा के समय झूठ बोला था और स्वीकार किया कि वो ग्रैमिनीरम को अमेरिका लेकर आने वाला था. जहां वो मिशिगन यूनिवर्सिटी की लैब में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस पर रिसर्च करना चाहता था. लियू की गर्लफ्रेंड जियान मिशिगन के यूनिवर्सिटी में काम करती थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनो चीनी नागरिक चीन की सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी से जुड़े हुए हैं.

लियू गलत जानकारी के साथ घुसा था अमेरिका

अमेरिकी अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबि लियू पिछले साल यानी 2024 में 27 जुलाई को अमेरिका आया था. उसने अधिकारियों को बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है और जल्द ही वापस चीन लौटकर अपना लैब खोलना चाहता .

एयरपोर्ट पर जब उसक सामान की तलाशी हुई तो उसने बताया कि उसके पास काम की कोई चीज हैं लेकिन बाद मे जब अधिकारियों ने उसके सामान को चेक किया तो उसमें चीनी भाषा में लिखा एक नोट, फिल्टर पेपर का एक टुकड़ा , जिस पर गोलाकार आकृति बनी हुई थी. साथ ही 4 प्लास्टिक की थैलियां थीं, जिसके अंदर लाल रंग के पौधों के गुच्छे मौजूद थे.शुरु में उसने अधिकारियों को गलत जानकारी दी लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने पूरा सच बता दिया. उसने बताया कि उसे मालूम था कि वे जो चीज लेकर आ रहा था, वो अमेरिकी में लाना प्रतिबंधित है. लियू ने बताया कि वो सेंपल्स को जानबूझकर छिपा कर ला रहा था ताकि मिशिसन में वो इनपर अपनी रिसर्च कर सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news