Saturday, July 5, 2025

भोजपुरी एक्टर अम्रपाली दुबे का 25लाख का जेवर-मोबाइल बरामद,24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया केस

- Advertisement -

अयोध्या

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के कमरे से मोबाइल और ज्वेलरी चोरी होने के मामले को अयोध्या पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा दिया है. घटना के कुछ ही  घंटों में चोर गिरफ्तार  किये गये और चोरी का राज खुल गया. चोरी गए मोबाइल और सारी ज्वेलरी बरामद कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक तमिलनाडु से चोरों का एक गैंग अयोध्या आया था. पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है .

भोजपुरी एक्टर आम्रपाली दूबे का 25 लाख का गहना होटल से चोरी

आपको बता दें कि नगर कोतवाली स्थित होटल शान ए अवध के कमरा नंबर 415,416  में चोरी हुई थी.इस कमरे में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में  एक्टर आम्रपाली दुबे और उसकी मां ठहरी हुई थी . सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को चोरों तक पहुंचाया .

24 घंटे में पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाया

इस मामले में अयोध्या के एडिशनल एसपी मधुबन सिंह ने बताया अम्रपाली के कमरे से सुबह 6:30 बजे संदिग्ध  व्यक्ति द्वारा बैग में रखे हुए कुछ जेवरात और मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए थे. इस घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और छानबीन की. आम्रपाली दूबे का सामान ढ़ूढ़ने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर केस को साल्व किया

100 प्रतिशत सामान की रिकवरी

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सवेरे लगभग 8:30 बजे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जो चोरी हुआ माल था वो पूरा 100% रिकवर हुआ. सारे जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हो गया है.

पुलिस के मुताबिक ये चोर बहुत ही प्रोफेशनल है और इस तरह के होटलों में जाकर लोगों के साथ घुलमिल जाते हैं. जो यात्रीगण यहां आकर के रुकते हैं और बिल्कुल प्रोफेशनल अंदाज में ताकि इन पर कोई संदेश ना करें अलग-अलग कमरों में जाकर के खटखटाते हैं. जो कमरा खुला होता है उनमें से सामान उठा लेते हैं.ये लोग आमतौर पर सुबह के वक्त वारदात को अंजाम देते हैं.

दोनों चोरों की गिरफ्तारी सुबह 8:30 बजे अयोध्या के बड़ी बुआ क्रॉसिंग के पास से हुई . ये दोनो तमिल भाषी हैं. इनसे पूछ जांच जारी है.यह दोनों तमिलनाडु के रहने वाले हैं और दोनों पिता और-पुत्र हैं.

आम्रपाली दूबे ने यूपी पुलिस औऱ सीएम योगी का आभार जताया

24 घंटे में मामला सुलझ जाने पर एक्टर आम्रपाली दूबे ने कहा कि यह बिल्कुल मैंने सोचा नहीं था 24 घंटे के अंदर सारा सामान बरामद हो जाएगा.पर्स में सारा सामान और लिपस्टिक तक बरामद हो गया है तथा कोई भी सामान इधर से उधर तक नहीं हुआ. सारा सामान बरामद होने के बाद  आमर्पाली दूबे ने यूपी पुलिस और सीएम योगी को धन्वाद कहा .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news