Tuesday, September 26, 2023

लखनउ के राजाजीपुरम में 22 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप.9 लोगों ने किया रेप,बलात्कारियों में एक विदेशी भी शामिल

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक युवती के साथ फिर से हुई  दिल दहलाने वाली वारदात . एक 22 वर्षीय युवती के साथ नौ लोगों ने मिलकर किया बलात्कार किया . इतना ही नहीं युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. इन नौ आरोपियों में एक विदेशी के भी शामिल होने की खबर हैं. पीड़िता ने इसके बारे में पुरानी बस्ती थाने में FIR दर्ज कराई.मामला संज्ञान में आने पर पुलिस जांच में जुटी. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनके नाम हैं…

1.असलम पुत्र असगर

2.अहमद पुत्र रज्जाक

3.अनिल पुत्र मेवाला

4.दानिश पुत्र असलम

5.लाला पुत्र मुनीर

6.अली हसन

7.शरीफ

8.एक विदेशी नागरिक

FIR की कॉपी

Latest news

Related news