Friday, March 29, 2024

Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक चार्जशीट होगी दायर, पहलवानों पर से मुकदमें होंगे वापस

बुधवार (7 जून) को सरकार के बुलावे पर पहलवानों और सरकार के बीच बातचीत हुई. बातचीत खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के दिल्ली आवास पर हुई. बैठक करीब 6 घंटे चली जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “पहलवानों के साथ सकरात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मु्द्दे पर हुई है. लगभग 6 घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दे पर चर्चा हुई है उसमें जो आरोप लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए और रेसलिंग फेडरेशन का चुनाव 30 जून तक किया जाए. रेसलिंग फेडरेशन की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे.”


पहलवानों ने की सभी एफआईआर वापस लेने की मांग-अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा, “पहलवानों ने अनुरोध किया कि 3 कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए. उन्होंने मांगी की कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जाए.”

हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा- बजरंग पुनिया

वहीं मुलाकात के बाद बाहर निकले पहलवान बजरंग पूनिया ने मीडिया से कहा, “सरकार ने पुलिस की कार्रवाई 15 जून तक पूरी करने की बात कही है. प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे महिला, पुरुष खिलाडियों की सुरक्षा की भी बात कही है और 28 मई की रात को हम पर जितने भी मामले दर्ज़ हुए हैं वह वापस लेने की भी बात कही है. हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है. हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा.”
बजरंग पुनिया ने प्रदर्शन खत्म नहीं होने वाली बात के साथ ही कहा कि, “पहलवान खाप चौधरियों के सामने सरकार से जो बातचीत हुई है, उसके बारे में जानकारी देंगे.”

विनेश फोगाट नहीं गई थी अनुराग ठाकुर से मिलने

पहले अमित शाह और अब खेल मंत्री से मुलाकात करने के लिए ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और उनके पहलवान पति सत्यव्रत कादियान पहुंचे थे. पहले ये खबर थी की राकेश टिकैत भी खेल मंत्री के साथ बैठक में मौजूद है लेकिन बाद में इसका खंडन कर दिया गया था. वहीं आंदोलन में शुरु से आगे रही विनेश फोगाट अमित शाह और अनुराग ठाकुर दोनों से मिलने नहीं गई. विनेश हरियाणा के अपने गांव बलाली में हुई खाप पंचायत में शामिल थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सारे पत्थर नहीं होते हैं मलामत का निशां, वो भी पत्थर है जो मंजिल का निशां देता है.”

बलाली में हुई पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत

वहीं बुधवार को हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली में पहलवानों के समर्थन में खाप संगठनों की महापंचायत भी हुई. इस महापंचायत के मंच पर फोगाट बहनों के पिता महाबीर फोगाट भी मौजूद थे. बलाली फोगाट का गाँव है. खाप एक बार फिर पहलवानों के आंदोलन के साथ समर्थन जताया और कहा कि सरकार से क्या बात होती उस आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Kejriwal meets Akhilesh: अखिलेश से मिले केजरीवाल, कहा-बीजेपी राज्यसभा में हारी तो 2024 के लिए मजबूत संदेश जाएगा

Latest news

Related news