Tuesday, September 26, 2023

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमत में बढ़ोतरी की.

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क फेडरेशन (GCMMF) के दूध कीमतों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद  मदर डेयरी ने भी दूध कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.

मदर डेयरी के दूध की नई कीमत

टोंड मिल्क – 49 रुपये से बढकर 51 रुपये

फुल क्रीम – 59 से बढ़कर 61 रुपये

काउ मिल्क – 51 से बढ़कर 53 रुपये

दुग्ध उत्पादों पर जीएटी दर लागू होने का बाद दुग्ध उत्पादन कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की है.सरकार ने हाल ही में दूग्ध और दूग्ध उत्पादों पर 5% जीएसटी तय की है.

 

Latest news

Related news