लिव-इन-रिलेशन में रहने वाली श्रद्धा की आफताब द्वारा दरिंदगी से की गई हत्या मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लव-जिहाद बताया है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि देश में लव जिहाद का मिशन चल रहा है. अपने बयान में गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि यह दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि नाम, चोला, भेष बदलकर, बहला-फुसलाकर हिंदू लड़कियों के साथ ऐसा लगातार हो रहा है.
अपने बयान में गिरिराज सिंह ने कहा कि लाखों श्रद्धा की शहादत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भारत में गैर-मुस्लिम लड़कियों को अपने प्यार में फंसा कर उससे धर्म परिवर्तन करवाना और न करने पर यही हालत होती है जो श्रद्धा की हुई है. ये जघन्य अपराध है इसके खिलाफ हमें सचेत होने की जरूरत है.