बिहार राज्य स्थापना के 111वीं वर्षगांठ के मौके पर सीए नीतीश कुमार ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने आशा व्यक्त की है कि बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव बनाये रखेंगे. हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊँचाई पर पहुँचायेंगे एवं बिहार के गौरव को और आगे बढ़ायेंगे.
#बिहार_दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं। विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं। हम सब मिलकर बिहार के गौरव को बढ़ाएंगे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 22, 2023
तीन दिनों तक चलेगा बिहार दिवस कार्यक्रम
बिहार दिवस के मौके पर राज्य सरकार पटना का गांधी मैदान में आयोजन कर रही है. ये आयोजन तीन दिनों तक चलेगा. इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा राज्य के अलग अलग हिस्सों के व्यंजन भी मिलैंगे. गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे.शाम 5.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा.इस कार्यक्रम के लिए सीएम नीतीश कुमार शाम 4.41 मिनट पर गांधी मैदान पहुंचेंगे.
स्कूली बच्चे करेंगे हैरिटेज विजिट
राज्य सरकार ने बिहार दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों को प्रदेश के पर्यटन स्थल और संग्राहालयों की सैर कराया जायेगा.जिलों में हैरिटेज वॉक आयोजित किये जायेंगे और प्रभातफेरियां निकाली जायेगी.
आपको बता दें कि इस साल बिहार स्थापना दिवस की वर्षगांठ भारत के साथ साथ अमेरिका जर्मनी और जापान में भी आयोजित किया जायेगा.