19 मार्च का दिन देश के हर बिहारी के लिए किसी सम्मान से कम नहीं होगा. इसकी वजह ये है कि 19 मार्च को बिहार का डंका पूरी दुनिया में बजेगा . जी हां बिहार भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मनीष सिन्हा और उनके सामाजिक संगठन की ओर से आयोजित अप्रवासी बिहारियों के साथ भारतीय दूतावास में आयोजित कार्यक्रम बिहार दिवस कांक्लेव में मेहमान पहुंचने लगे हैं. जिनमें प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता चंदन रॉय , लोक गायक देवी व मैथिली गायक विकास झा कल रात दुबई पहुंच चुके है. जिनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.
शामिल होंगे सैंकड़ों लोग
इस कार्यक्रम में पूरी दुनिया से सैंकड़ों लोगों पहुंच रहे हैं. जिनमें कई प्रसिद्ध सामाजिक लोग, गणमान्य, कलाकार, पत्रकार व उद्यमी भी शामिल हैं. कार्यक्रम 19 मार्च रविवार की शाम 4 बजे से शुरू होगा और रात 9 बजे तक चलेगा.
कार्यक्रम में ये होंगे मुख्य मेहमान
इस खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम चंपारण सांसद व बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम पर खास तौर पर यहां रह रहे प्रवासी बिहारी समाज के साथ संवाद करेंगे और बिहार के विकास की नई राह पर चर्चा भी करेंगे.
बिहारी एकता में साबित होगा मील का पत्थर
भाजपा युवा नेता मनीष सिन्हा ने कहा कि भारतीय दूतावास पर आयोजित बिहार दिवस कांक्लेव विश्व में रह रहे बिहारी समाज को जोड़ने में एक मील का पत्थर साबित होगा. इस कार्यक्रम से सभी बुद्धिजीवी बिहारी वर्ग एक मंच पर आएंगे और राज्य के विकास व संस्कृति के संरक्षण व प्रसार पर विशेष चर्चा होगी .