पटना : बिहार आज अपनी स्थापना की 111वीं सालगिरह मना रहा है.इस मौके को यादगार बनाने के लिए बिहार सरकार ने इस साल भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया है . पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत बिहार के तमाम नेता और मंत्रिगण उपस्थित होंगे.
तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड के कलाकार समेत प्रदेश के लोक गायक और कलाकारों के बुलाया गया.आइये बताते हैं कि अगले तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रमों में क्या क्या होने वाला है खास…..
22 मार्च 2023
पर्श्वगायक जावेदी अली का कार्यक्रम होगा.ये कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरु होकर रात 9.30 बजे तक चलेगा.
श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में गायक आलोक राज और अशोक कुमार प्रसाद सुगम संगीत की प्रस्तुति देंगे. ये कार्यक्रम शाम 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलेगा.
इसके बाद लोक गायिका नीतू कुमार नूतन के गायन का कार्यक्रम शाम 7.10 से 8.40 तक होगा.
श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में ही प्राची पल्लवी साहू का कथक नृत्य का कार्यक्रम होगा.
आज शाम रविंद्र भवन में कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा. ये आयोजन शाम 6 बजे से शाम 9.30 बजे तक चलेगा
23 मार्च 2023
23 मार्च गुरुवार को लोक गायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम होगा. ये कार्यक्रम शाम शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक चलेगा.
मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम के बाद रात 8 बजे से 9.30 बजे तक रॉकबैंड इंडियन ओसियन का परफॉर्मेंस होगा.
दूसरी तरफ श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में गजल गायक तलत अजीज का कर्यक्रम होगा. ये कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरु होकर शाम 7.30 तक चलेगा.
रात 8 बजे से लेकर 9.30 बजे तक नियाजी ब्रदर्स के कव्वाली का कार्यक्रम होगा.
23 मार्च को ही रविंद्र भवन में कासिम खुर्शीद और अन्य लोग मुशायरा का कार्यक्रम करेंगे.
24 मार्च 2023
बिहार दिवस आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन गांधी मैदान के मुख्य मंच पर गायक दिपाली सहाय और ऐश्वर्य निगम का कार्यक्रम होगा.ये कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात 8.15 तक चलेगा.
रात 8.45 से 10 बजे तक गायक सलमान अली का कार्यक्रम चलेगा.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शास्त्रीय गायिका कुमुद दीवान का कार्यक्रम शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा.
शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक शास्त्रीय गायिका नलिनी जोशी का कार्यक्रम होगा.
रात 8 बजे से 9.30 तक कथक वैले डांसर निनाद का कार्यक्रम होगा.