Friday, March 14, 2025

Bihar Crime: मधुबनी में डकैतों का आतंक, साहरघर गांव में 20 लाख की डकैती, 3 पुलिसकर्मी समेत 7 घायल

बीती रात साहरघाट में डकैतों का तांडव देखने को मिला. पुलिस ने सोमवार सुबह बताया कि लगभग 25 से 30 सशस्त्र डकैतों ने बिहार के मधुबनी जिले में एक व्यवसायी के घर को निशाना बनाया और 20 लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान लूट लिया. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित साहरघाट थाना क्षेत्र के साहरघर गांव में सोमवार की रात करीब एक बजे हुए हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गये.

घटना में 7 लोग हुए घायल

सोमवार की रात करीब एक बजे साहरघाट के राजकुमार गामी के डकैती की वारदात हुई. सशस्त्र डकैतों ने बम, गोली और बारूद सभी का इस्तेमाल किया. जिससे पूरा रात खौफ और डर का माहौल बना रहा. डकैती की घटना में डकैतों ने घर के 4 लोगों समेत तीन पुलिस कर्मी को घायल कर दिया.
घायल होने वालों में घर के मालिक 65 वर्ष के राजकुमार गामी, उनकी 60 वर्षीय पत्नी चंद्रकला देवी, बेटे 45 वर्षीय पिंटू गामी, 30 वर्षीय रंजीत गामी के साथ ही होम गार्ड जयनगर प्रखंड के बरही निवासी दिनेश्वर यादव, बिस्फी के सोहास निवासी उमेश यादव समेत कुल तीन पुलिस कर्मी घायल हुए है जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

रात दरवाज़े का ताला काट घुसे डकैत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुकाबिक घटना रात करीब 12 से 1 बजे के बीच में हुई. पुलिस से इतर लोगों का कहना है कि डकैतों की संख्या 60 से 70 के बीच थी. डकैत राजकुमार गामी के घर के बाहर दरवाजे में लगे ताले को काटकर घुसे और सभी घरवालों को बंधक बना लिया.
घरवालों ने विरोध करने की कोशिश की तो डकैतों ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर 4 लोगों को घायल कर दिया. इस दौरान रात्रि गश्त के सिपाहियों को जब घटना की भनक लगी तो डकैतों ने उनपर भी हमला बोल दिया और होम गार्ड पर बमबारी शुरू कर दी.

बदमाशों के आगे पुलिस बेबस साबित हुई

बदमाशों की बमबारी में होमगर्ड के घायल होने के बाद मौके पर पहुंची साहरघाट पुलिस आगे नहीं बढ़ पाई. बतायी गया कि हरलाखी थाना के एसआई आरपी यादव ने कई राउंड फायरिंग की लेकिन पुलिस डकैतों की बमबारी के आगे वो नाकाफी साबित हुई. नतीजा ये हुआ कि डकैतों पुलिस की मौजूदगी में लूटपाट कर निकल गया और साहरघाट पुलिस देखती रह गई.

पुलिस के खिलाफ लोगों ने किया घरना प्रदर्शन

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी, फुलपरास एसडीपीओ समेत जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. और सर्च ऑपरेशन शुरु किया. वैसे बताया जा रहा है कि डकैत वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग गए है.
वहीं स्थानीय लोगों साहरघाट पुलिस और थानाध्यक्ष से काफी नाराज़ है उनका कहना है कि पुलिस की खराब पुलिसिंग के कारण लगातार क्षेत्र में चोरी और डकैती की घटना बढ़ रही है.
लोगों का आरोप है कि पुलिस की शराब तस्करों के साथ सांठगांठ है. और पुलिस पैसे कमाने में लगी है. नाराज़ लोगों ने सहरघाट बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़े- CWC meeting: 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों के एलान के बीच दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news