बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के चुनाव के लिए विपक्ष को लामबंद करने की तैयारी में जुट गये हैं. पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद में बैठक में बनी रणनीति के बाद आज नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच रहे हैं.रविवार को नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली में आकर वो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु और उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से मुलाकात करेंगे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार का दिल्ली का आने का एजेंडा माननीय राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात के अलावा विपक्ष के नेताओं से मिलना भी है.दिल्ली आकर नीतीश कुमार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे और विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ एक जुट होकर बीजेपी के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश करेंगे.
गौरतलब है कि जेडीयू 2024 में अपने नेता नीसीथ कुमार को पीएम नरेंद्र मोदी के मुकाबले में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उतारने की तैयारी में जुटी है.