Friday, March 14, 2025

Bhojpuri इंडस्ट्री का उभरता सितारा करण उपाध्याय,’कलंकिनी’ से इंडस्ट्री में कर रहे हैं एंट्री

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा दिन प्रतिदिन अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म ला रहा है. बॉलीवुड की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नए प्रतिभाओं का आगमन समय-समय पर होते रहता है. इसमें एक नाम अब जुड़ गया है करण उपाध्याय का, जो राज घराना फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘कलंकिनी’ में नजर आएंगे.

इस फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं, जबकि निर्देशक नीरज रणधीर हैं. फिल्म का निर्माण बेहद ही खूबसूरत तरीके के साथ किया गया है. इस फिल्म में करण उपाध्याय की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण और खास है.

Bhojpuri Film ‘कलंकिनी’ पारिवारिक फिल्म है

फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की उत्साह बढ़ती ही जा रही है. जैसे की नाम से ही जाहिर होता है कि ‘कलंकिनी’ पारिवारिक फिल्म है. जिसका निर्माण बिग स्केल पर हुआ है. इस फिल्म को लेकर करण उपाध्याय भी एक्साइटेड हैं. करण ने बताया है कि उन्होंने फिल्म में अपना हंड्रेड परसेंट दिया है और फिल्म के दौरान नर्वसनेस का भी सामना करना पड़ा लेकिन को- एक्टर्स के सपोर्ट से उन्होंने इस फिल्म को आसानी से पूरा कर लिया. फिल्म की कहानी ऐसी है कि जिससे हर कोई जुड़ सकेगा.

मेरी इस फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद दें- करण उपाध्याय

आपको बता दें की, हम जब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो हमें लग रहा था कि हम अपनी ही कहानी को जी रहे हैं. फिल्म के कथानक और संवाद सीधे सेंटीमेंट पर असर करती है. हमारी फिल्म के गाने भी एक से बढ़कर एक है जो कहानी के साथ न्याय करती नजर आएंगी. इस फिल्म में एक से एक दिग्गज कलाकार है जिनके साथ काम करके सीखने को बहुत कुछ मिला जो आगे आने वाले दिनों में मेरे लिए असरदार साबित होगा. फिलहाल मैं यही कहूंगा कि मेरी इस फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद दें.

ये भी पढ़ें: Bihar Vidhan Sabha: विधायक टूटने पर महागठबंधन का विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस ने की बागी विधायकों के सदन से निष्कासन की मांग

आपको बता दें कि फिल्म ‘कलंकिनी’ में करण उपाध्याय के साथ मेघाश्री, समर्थ चतुर्वेदी, प्रेम दुबे, ओ पी कश्यप,मनीष आनन्द, सिद्धांत पूनम सिंह, परी सिंघानिया, अंजली भारती, ऐश्वर्या ने मुख्य भूमिका अदा किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news